Site icon Navpradesh

कोरबावासियों की मांग पूरी, जल्द बनने जा रहा मेडिकल कॉलेज, राशि मंजूर

korba medical college fund approved

korba, medical college

कोरबा/ नवप्रदेश। कोरबा (korba) में चिकित्सा महाविद्यालय (medical college) की कोरबावासियों की मांग पूरी होने जा रही है। बीते दिनों कोरबा (korba) में एक कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कोरबा में मेडकल कॉलेज (medical college) खोले जाने की मांग की थी। जिस पर मुख्यमंत्री ने भी मंच से ही यहां मेडिकल कॉलेज खोले जाने का ऐलान किया था। अब चूंकि केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरबा में नए चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना और निर्माण के लिए विधिवत कोष की मंजूरी (fund appoved) प्रदान कर दी है। ऐसे में जयसिंह अग्रवाल ने एक बार पुनः मुख्य मंत्री भूपेश बघेल और विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के प्रति कोरबावासियों की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

195 करोड़ केंद्र व 130 करोड़ रुपए की राशि वहन करेगा राज्य

भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अवर सचिव अमित बिस्वास ने दिनांक 20 मार्च को छत्तीसगढ़ राज्य के चिकित्सा शिक्षा सचिव को सम्बोधित पत्र में केन्द्र सरकार द्वारा कोरबा के साथ ही महासमुंद और कांकेर में चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना करने के लिए मंजूर की गई राशि से अवगत कराया है। पत्र के अनुसार प्रत्येक चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना हेतु 325 करोड़ की कुल राशि मंजूर (fund approved) की गई है। इस खर्च का 60 प्रतिशत अर्थात 195 करोड़ रुपए केन्द्र सरकार और शेष 40 प्रतिशत अर्थात 130 करोड़ रुपए का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इस प्रकार तीनों चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना पर कुल 975 करोड़ रुपए केन्द्र सरकार और 390 करोड़ रुपए राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। निश्चत ही कोरबावासियों के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है जिसे राजस्व मंत्री ने स्वर दिया।

Exit mobile version