कोरबा/नवप्रदेश। कोरबा (korba loot) में गार्डों (guard made hostage) को बंधकर बनाकर उससे 31 लाख रुपए (31 lakh rupees loot In korba) की लूट का मामला सामने आया है। कोरबा (korba loot) के दीपका थाना के अंर्तगत सैनिक कैम्प से गार्ड को बंधक बनाकर 31 लाख रुपये लूटकर आरोपी फरार हो गए।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा व एसएसपी कीर्तन राठौर मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की बारीकी से जांच कर आरोपियों की तलाश में खुद मोर्चा संभाल लिया है। ऊर्जाधानी कोरबा में अपराध की घटना दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। शनिवार को लूट की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराकर दिन भर पुलिस को परेशान करने के बाद मामले से पर्दा उठा ही था कि कोयलांचल में लुट की बड़ी वारदात हो गई ।
जानकारी के मुताबिक दीपिका थाना क्षेत्र अंतर्गत एसीबी कंपनी की सैनिक माइनिंग कैम्प में रात करीब 1 बजे तीन अज्ञात नकाबपोश घुसे । तीनों ने सुरक्षा में तैनात गार्डों (guard made hostage) को बंधक बनाकर 31 लाख रुपये (31 lakh rupees loot in korba) नगद लुटकर फरार हो गए ।
तनख्वाह बांटने के लिए रखे गए थे पैसे
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर सहित जिले के तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की तहकीकात शुरू कर दी है ।कर्मचारियो को वेतन का भुगतान करने के लिए पैसे रखे गए थे । इस लूट की वारदात के बाद जिले में सनसनी फैल गई है । पुलिस के अधिकारियों की टीम मामले की तहकीकात में जुटी हुई है ।