Site icon Navpradesh

Korba में महज 75 करोड़ में नीलाम हुआ 200 मेगावाट क्षमता का पॉवर प्लांट

korba cseb power plant, sale of power plant scrap in korba, navpradesh,

korba cseb power plant

ईश्वर चंद्रा/ कोरबा। korba cseb power plant : पॉवर हब कोरबा में अभी मौजूद सीएसईबी के सबसे पुराने कोरबा पूर्व प्लांट की 50-50 मेगावाट की चार यूनिटें 75 करोड़ में नीलाम हो गईं। खरीदार फर्म रायपुर की बताई जा रही है।

इस बात की पुष्टि विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक एनके बिजौरा ने की है। फोन पर हुई चर्चा पर बिजौरा ने बताया कि 24 फर्मों ने इसकी खरीदारी में रुचि दिखाई थी। हालांकि उन्होंने बेस प्राइस क्या रखी गई थी, इसका खुलासा नहीं किया।

कोरबा (korba cseb power plant) में कबाड़ का जुगाड़ सालों से चल रहा है। इस जुगाड़ में बड़े बड़े उद्योगपति से लेकर पूंजीपति हाथ आजमाते रहे हैं। ऊर्जानगरी के पॉवर प्लांटों से निकलने वाले स्क्रैप किसी के हाथ आने-पौने दाम में लग जाये तो फिर सोने पर सुहागा ही समझिए।

जानकारों को 350 करोड़ का अनुमान

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कम्पनी के बंद हो रहे पॉवर प्लांट की 50-50 मेगावाट की चार यूनिटें ऐसे ही सस्ते दामों पर बिक गई।
शहर के कुछ जानकारों का मानना है कि चारों यूनिटें करीब 350 करोड़ तक बिकने का अनुमान था। स्क्रैप की नीलामी के लिए पिछले दिनों प्रबंधन द्वारा निविदा जारी की गई थी। इसके लिए ईएमडी तय की गई थी।

निविदा जारी होते ही शुरू हो गया जुगाड़

बताया जाता है कि निविदा जारी होते ही शहर के उद्योगपति व पूंजीपति इस कबाड़ को खरीदने के जुगाड़ में लगे गए थे। खबर यह भी है कि शहर के एक ट्रांसपोर्टर व ठेकेदार के सहयोगी रायपुर की फर्म ने चारों यूनिटें खरीदी हैं। बता दें कि पिछले समय बालको एल्युमीनियम प्लांट का स्क्रैप खरीदने के बाद एक पूंजीपति की किस्मत बदल गई। यही वजह है की अब सीएसईबी के पॉवर प्लांट का स्क्रैप खरीदने के लिए 24 फर्म रेस में आ गए थे।

Exit mobile version