Site icon Navpradesh

Korba से कोरोना पॉजिटिव मिला नाबालिग महाराष्ट्र का निवासी, कटघोरा में था…

balod, corona positive, chhattisgarh corona, navpradesh,

balod, corona positive, chhattisgarh corona,

कोरबा/नवप्रदेश। कोरबा (Korba) में कोरोना पॉजिटिव (corona positive) निकला नाबालिग महाराष्ट्र का रहने वाला है। महाराष्ट्र से कोरबा (korba) पहुंचा एक नाबालिग कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाया गया है।

यह किशोर उन लोगों में से है , जिन्हें कटघोरा में क्वारंटाइन किया गया था। बताया जाता है कि ये वे लोग हैं जो दिल्ली के कार्यक्रम से लौट आए हैं। हालांकि कोरबा के आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पॉजिटिव पाए गए नाबालिग ने बताया है कि वह दिल्ली के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ था, बल्कि महाराष्ट्र से ही आया है। मरीज की उम्र 16 है। उसकी विदेश की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। इलाज के लिए किशोर को एम्स रायपुर में भर्ती किया गया है। इस तरह राज्य में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव केस 10 हो चुके हैं।

16 और 14 की संख्या में ठहरे हैं महाराष्ट्र से आए लोग

बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के 30 लोग कटघोरा में आए हुए थे। ये सभी कटघोरा के 2 स्थलों में 16 और 14 की संख्या में ठहरे हुए थे। लॉक डाउन के दौरान धार्मिक स्थल में बाहर से आये लोगों की जानकारी मिलने पर कलेक्टर किरण कौशल ने तत्काल सभी महाराष्ट्र से आये लोगों को संबंधित स्थलों पर ही कवारेंटाइन कर दिया था। वहीं दिल्ली से आए 20 लोगों को एसईसीएल गेवरा के होस्टल में कवारेंटाइन कराया गया है। डॉक्टरों की टीम लगातार इन पर नजर बनाये हुए हैं।

जिला प्रशासन ने समय रहते किया क्वारंटाइन

इसी बीच कटघोरा के में कवारेंटाइन एक 16 साल के युवक की तबियत खराब होने पर उसका सैंपल जांच के लिए रायपुर एम्स भेजा गया, जहां उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई है। इस पूरे प्रकरण में राहत वाली बात यह रही कि जिला प्रशासन की मुस्तैदी से महाराष्ट्र से कोरबा आये सभी को समय रहते कवारेंटाइन कर दिया गया था। ये कटघोरा क्षेत्र में बाहर नहीं निकल सके थे।

Exit mobile version