Site icon Navpradesh

मुख्य सचिव की राह पर प्रदेश की ये कलेक्टर, किया सराहनीय काम

korba collector, sanitation, inspection, navpradesh,

korba collector kiran kaushal visiting city on her scoty

कोरबा/नवप्रदेश। प्रदेश के मुख्य सचिव आरपी मंडल की तर्ज पर कोरबा कलेक्टर (korba collector) ने मंगलवार की अल सुबह अपनी बाइक पर सवार होकर शहर के विभिन्न इलाकों में सफाई (sanitation) व्यवस्था का जायजा (inspection) लिया।

कलेक्टर (korba collector) किरण कौशल ने निगम आयुक्त राहुल देव के साथ पुराने कोरबा से गीतांजलि भवन होकर पुराना बस स्टेंड के आस पास की घनी बस्ती में जाकर साफ की स्थिति का हाल जाना।

korba collector kiran kaushal talking with women

कलेक्टर ने इतवारी बाजार, रानी चौक गली, गांधी चौक रोड, पठान मोहल्ला, धुनकर पारा, मोती सागर पारा, सीतामणि के इलाकों में साफ सफाई (sanitation) का निरीक्षण (inspection) किया। इसके बाद कलेक्टर रेलवे स्टेशन नहर रोड से ठोस अपशिष्ट पृथक्करण सेंटर भी पहुंचीं और कचरे की छंटाई के काम में लगी महिलाओं से बात की।

अपने निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सभी सम्भव प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने सफाई कार्य में कोताही बरतने वाले लापरवाह अधिकारियों को सख्त करवाई की चेतावनी भी दी।

‘मुख्य सचिव की पहल को अपनाने की जरूरत’

इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि प्रदेश के मुख्य सचिव ने राजधानी रायपुर की साफ सफाई दुरुस्त करने के लिए सचिव, कलेक्टर जैसे बड़े अधिकारियों के साथ सुबह सुबह निकलकर पुरे प्रदेश में एक अनुकरणीय संदेश दिया है , और हम सभी को उनकी इस पहल को अपनाकर अपने अपने शहर की सफाई के लिए काम करना है।

ये कहा निगम आयुक्त ने

निगम आयुक्त राहुल देव ने बताया की कोरबा शहर में साफ सफाई की व्यवस्था, स्वच्छता रैंकिंग में बढ़ोतरी और सफाई के प्रति आम जनों को और अधिक जागरूक करने के लिए कलेक्टर कौशल ने शहर के कई इलाकों का मुआयना किया है।

Exit mobile version