Site icon Navpradesh

Korba Breaking : कोरबा में नक्सली रामा इच्छा गिरफ्तार, रायपुर से था कनेक्शन और SECL में…

Korba Breaking

Korba Breaking

Korba Breaking : कोरबा में नक्सली रामा इच्छा गिरफ्तार, रायपुर से था कनेक्शन और SECL में… स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने कोरबा में छापेमारी कर नक्सली रामा इच्छा को गिरफ्तार किया है। रामा स्थानीय कोयला खदान में मजदूर के रूप में काम करता था और मजदूर संगठनों के जरिए नक्सलियों को फंडिंग में मदद करता था।

जांच में सामने आया कि उसका संपर्क हाल ही में रायपुर के चंगोराभाठा से पकड़े गए नक्सली दंपति जग्गू कुरसम और कमला कुरसम से था। दोनों को 23 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। रामा को 27 सितंबर को बिलासपुर NIA कोर्ट में पेश किया गया।

बताया जा रहा है कि जग्गू और कमला भैरमगढ़ डिवीजनल कमेटी और एरिया कमेटी के सक्रिय सदस्य थे। वे रायपुर में फर्जी दस्तावेजों के सहारे छिपकर रह रहे थे। SIA की जांच में शहरी नक्सली नेटवर्क का खुलासा हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक रामा के संपर्कों की जानकारी जुटाई जा रही है और कोरबा में अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।

Exit mobile version