Site icon Navpradesh

Korba Balco Accident : बालको प्लांट में बड़ा हादसा, राख फिल्टर का पुराना ईएसपी ढहा – सुरक्षा मानकों पर फिर उठे सवाल

Korba Balco Accident

Korba Balco Accident

Korba Balco Accident :  कोरबा के बालको एल्यूमिनियम प्लांट में शुक्रवार को अचानक बड़ा हादसा हो गया। प्लांट परिसर में राख फिल्टर (Electrostatic Precipitator – ESP) का करीब 20 साल पुराना संयंत्र अचानक भरभराकर गिर पड़ा। हादसे में गनीमत यह रही कि कोई श्रमिक इसकी चपेट में नहीं आया, वरना स्थिति भयावह हो सकती थी।

जानकारी के अनुसार यह ईएसपी वर्ष 2004-05 में सेपको कंपनी द्वारा बनाया गया था। घटना के बाद एक बार फिर से प्लांट की सुरक्षा व्यवस्थाओं और प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।

पहले भी हो चुका है हादसा

बालको प्लांट में इससे पहले भी चिमनी गिरने (Korba Balco Accident) की घटना हो चुकी है। उस हादसे के बाद उम्मीद की जा रही थी कि सुरक्षा मानकों को कड़ाई से लागू किया जाएगा, लेकिन कर्मचारियों का कहना है कि प्रबंधन ने उस हादसे से कोई सबक नहीं लिया।

कर्मचारियों का आरोप

स्थानीय कर्मचारियों ने कहा कि उद्योगपतियों के दबाव में श्रम विभाग (Korba Balco Accident) केवल खानापूर्ति कर रहा है। संयंत्रों में सुरक्षा नियमों की अनदेखी की वजह से हर दिन श्रमिकों की जान जोखिम में पड़ रही है।

अन्य हादसे भी उजागर

कुछ ही दिन पहले रायपुर के गोदावरी पावर प्लांट (हीरा ग्रुप) में हुई दुर्घटना में छह श्रमिकों की मौत हो गई थी। लगातार हो रहे हादसे यह दर्शाते हैं कि औद्योगिक क्षेत्र (Korba Balco Accident) में सुरक्षा मानकों का पालन केवल कागजों पर ही हो रहा है।

Exit mobile version