स्कूली वाहन और ऑटो में हुई जबरदस्त टक्कर, गर्भवती समेत डेढ़ दर्जन लोग हुए घायल
admin
कोरबा। बेलगिरी बस्ती के पास आज सुबह एक स्कूली वाहन और ऑटोरिक्शा में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें एक गर्भवती महिला समेत डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। इस हादसे में घायल एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया है। बालको अस्पताल में भर्ती एक बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे निजी अस्पताल रिफर कर दिया गया। इस हादसे में घायल अन्य बच्चों को भी प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी मुख्यालय समेत तमाम अधिकारी बालको अस्पताल जा पहुचे हैं।