कोरबा/नवप्रदेश। कोरबा में बड़ा चिटफंड घोटाला (korb chit fund scam) उजागर हुआ है। चिटफंड कंपनी चलाने वालों आरोपियों ने (accused swindle crores of rupees ) ने निवेशकों को करोड़ों रुपए का चूना लगाया है।
पुलिस ने इस मामले (korba chit fund scam) में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह शहर छिंदवाड़ा से हुई है। गिरफ्तार आरोपियाें के नाम मनिंदर लिखारे व आशीष गुप्ता है। दोनों को कोरबा (korba) पुलिस छिंदवाड़ा से गिरफ्तार कर कोरबा लाई है। जबकि इस मामले के एक अन्य आरोपी सचिन दामोदर की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है।
निशाने पर रहते थे एसईसीएल कर्मी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने कोरबा में चिटफंड (korba chit fund scam) कंपनी खाेल रखी थी। ये लाेग एसईसीएल के कर्मियाें को निशाना बनाते थे। बताया जा रहा है कि एसईसीएल के कर्मियों से इन्होंने करोड़ोंं की ठगी की है। बताया जा रहा है कि आरोपी निवशकों से जमा पैसों को इतर व्यवसाय जैसे दुकानों, शॉपिंग मॉल आदि पर खर्च करते थे। आरोपियों ने निवशकों को करोड़ों रुपए का चूना लगाया है (accused swindle crores of rupees) ।