Site icon Navpradesh

Kondagaon : ग्रामीणों ने की शिकायत, SDM ने किया 27 स्कूलों का इंस्पेक्शन…प्राचार्य से लेकर भृत्य तक 80 से अधिक शिक्षकों-कर्मचारियों पर…

Kondagaon: Villagers complained, SDM did inspection of 27 schools...from principal to peon on more than 80 teachers-employees...

Kondagaon

कोण्डागांव/नवप्रदेश। Kondagaon : विगत दिनों जनदर्शन में विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा समयानुसार कक्षाओं के संचालन ना किये जाने तथा शिक्षकों की अनुपस्थिति के सम्बंध में ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई थी।

उसके बाद शनिवार को केशकाल विकासखण्ड में सभी (Kondagaon) शासकीय विद्यालयों की जांच कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर एसडीएम द्वारा किया गया। जिसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर द्वारा सभी अनुविभागीय अधिकारियों को अनुभाग अंतर्गत आने वाले विद्यालयों की जांच कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर शनिवार को एसडीएम शंकरलाल सिन्हा के द्वारा तहसीलदार आशुतोष शर्मा, नायब तहसीलदार दयाराम साहू, बीईओ प्रभुलाल केमरो, मंडल संयोजक गजेंद्र धुर्डे, राजस्व निरीक्षक ईश्वर नाग, रामलाल नेताम एवं संकुल समन्वयकों के 8 दलों का गठन कर सभी स्कूलों में एक साथ जांच हेतु किया गया था।

शनिवार प्रातः स्कूलों को देखते (Kondagaon) हुए प्रातः 7.30 बजे से ही स्कूलों की जांच प्रारम्भ कर दी गयी। जहां एसडीएम द्वारा सभी स्कूलों में जा कर स्वयं जांच की गई। 27 स्कूलों की जांच में 86 विद्यालयीन कर्मचारी बिना पूर्व सूचना अनुपस्थित पाये गए। जिसमें प्राचार्य, व्याख्याता, प्रधान अध्यापक, सीएसी, शिक्षक, सहायक शिक्षक, क्लर्क, पीटीआई, भृत्य शामिल थे। जिसमें पूर्व माध्यमिक शाला जामगांव, प्राथमिक शाला कोदोभाट में सभी कर्मचारी अनुपस्थित प्राप्त हुए। जिसपर एसडीएम द्वारा प्रकरण तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा गया है। जिस पर कलेक्टर द्वारा नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version