कोण्डागांव । जिला प्रशासन द्वारा संचालित द्वारा संचालित निःशुल्क कोचिंग संस्थान ‘लक्ष्य‘ के छात्र-छात्राओं ने नीट-2019 की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हैं। इस वर्ष आयोजित 2019 चिकित्सा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा में इस संस्थान के 84 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे, जिनमें से 43 छात्र-छात्राओं ने उक्त परीक्षा का क्वालिफाई करके जिले का नाम रौशन किया।
नीट-2019 में जिले के 5 सफल छात्रों में अक्षय राजपूत, शिवाजी शुक्ला, रिंकू मरकाम, अतुल नेताम, राजेश्वर कोर्राम को मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिलने के बेहतर अवसर हैं। उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम के मार्गदर्शन में जिले के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क कोचिंग व्यवस्था की गई थी ताकि राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में स्थानीय छात्र संपूर्ण तैयारी के साथ बैठ सके। इसके लिए आदिम जाति विकास विभाग द्वारा विषय विशेषज्ञों की नियुक्तियाँ की गई थी। इस मायने में ग्रामीण क्षेत्र के लिए छात्रों के लिए उक्त संस्थान लाभप्रद साबित हुआ है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जी.एस.सोरी ने बताया कि उक्त परीक्षा के अलावा पीईटी परीक्षा में 7 बच्चों का चयन हुआ है साथ ही पीएससी कोचिंग के चलते 3 अभ्यर्थी प्रीलिम्स में सफल भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा वर्ष 2019-20 में भी नीट, आईआईटी के साथ पीएससी, एसएससी, रेल्वे, बैंकिंग व व्यापम की परीक्षाओं हेतु सालभर निःशुल्क कोंचिग दी जायेगी। इस संबंध में जिले के इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।