Site icon Navpradesh

Kolkata Rain Alert : रातोंरात बाढ़ जैसे हालात, 9 की मौत, ट्रेनों से लेकर मेट्रो तक ठप – बारिश का सिलसिला जारी

Kolkata Rain Alert

Kolkata Rain Alert

Kolkata Rain Alert : ‘सिटी ऑफ जॉय’ कहे जाने वाले कोलकाता में मंगलवार रात से मूसलाधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए। शहर के कई हिस्सों में घुटनों तक पानी भर गया है, सड़कें तालाब जैसी दिख रही हैं। भारी जलभराव के चलते मेट्रो और लोकल ट्रेन सेवाएं ठप हो गईं। प्रशासन के मुताबिक, अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

क्यों हुई इतनी बारिश?

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर-पूर्व बंगाल (Kolkata Rain Alert) की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम की वजह से यह स्थिति बनी। 24 घंटे में 247.4 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 1 से 22 सितंबर तक हुई कुल बारिश (176 मिमी) से भी ज्यादा है।

देर रात से बरसात का कहर

अलीपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अधिकारी ने बताया कि यह बारिश मंगलवार और बुधवार दोनों दिन जारी रह सकती है। कई इलाकों जैसे गारिया कमदहारी में सिर्फ 6 घंटे में 332 मिमी, जोधपुर पार्क में 285 मिमी और कालीघाट में 280 मिमी बारिश दर्ज की गई।

दक्षिण बंगाल के जिलों पर भी असर

बारिश का असर सिर्फ कोलकाता ही नहीं बल्कि दक्षिण बंगाल (Kolkata Rain Alert) के जिलों में भी देखा जा रहा है। पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, झारग्राम और बांकुड़ा में जमकर बारिश हो रही है।

आगे का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि बुधवार तक कोलकाता और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। वहीं, 25 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक और लो-प्रेशर सिस्टम बनने की आशंका जताई गई है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है।

Exit mobile version