Site icon Navpradesh

IPL 2020 : कौन बनेगा आईपीएल नीलामी का सबसे महंगा खिलाड़ी

Kolkata, auction, Which player from costly, ipl 2020, navpradesh,

IPL 2020

नयी दिल्ली/नवप्रदेश। आईपीएल की 19 दिसम्बर को कोलकाता (Kolkata) में होने वाली नीलामी (auction) में कौन खिलाड़ी सबसे महंगा बनेगा, (Which player from costly) यह सवाल इस समय क्रिकेट जगत में यक्ष प्रश्न बना हुआ है। आईपीएल 2020 (ipl 2020) नीलामी के लिए पंजीकृत 971 खिलाडिय़ों को घटाकर 332 कर दिया गया है जिसमें भारत के 19 कैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं।

73 खिलाडिय़ों को खरीदा जाना

नीलामी में 73 खिलाडिय़ों को खरीदा जाना है जिसमें विदेशियों की संख्या 29 रहेगी। आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और क्रिस मौरिस तथा तेज गेंदबाज पैट कमिंस को भारी भरकम कीमत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। ipl 2020 नीलामी की शुरुआत सात बल्लेबाजों की नीलामी से होगी जिसमें आरोन फिंच, क्रिस लिन, जैसन रॉय, इयोन मॉर्गन और रोबिन उथप्पा शामिल हैं।

T-20 : स्टेडियम में धोनी-धोनी की गूंज से डर जाता ये खिलाड़ी

24 नए खिलाडिय़ों को जोड़ा

अंतिम सूची में 24 नए खिलाडिय़ों को जोड़ा गया है जिनके नामों की फ्रैंचाइज़ी टीमों ने सिफारिश की थी। इन नए नामों में वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्स, ऑस्ट्रेलिया के डेन क्रिस्टियन और लेग स्पिनर एडम जम्पा, बंगलादेश के पूर्व कप्तान मुशफिकुर रहीम और सरे के 21 वर्षीय बल्लेबाज विल जैक्स शामिल हैं। विलियम्स ने यूएई में लंकाशायर के खिलाफ सत्र से पूर्व टी-10 मैच में मात्र 25 गेंदों में सैकड़ा ठोका था।

कैप्टन कोहली को इस दिग्गज खिलाड़ी की सलाह आई पसंद

खिलाडिय़ों के बिकने का क्रम

ipl 2020 नीलामी में खिलाडिय़ों को उनके कौशल के हिसाब से रखा गया है। नीलामी में खिलाडिय़ों के बिकने का क्रम बल्लेबाज, आलराउंडर, विकेटकीपर-बल्लेबाज, तेज गेंदबाज और स्पिनर के रूप में रहेगा। नीलामी में पहले कैप्ड खिलाड़ी बिकेंगे और फिर अनकैप्ड खिलाडिय़ों का नंबर आएगा। मैक्सवेल, कमिंस जोश हेजलवुड, मिशेल मार्श, डेल स्टेन और एंजेलो मैथ्यूज ने अपन आधार मूल्य दो करोड़ रुपये रखा है। भारतीयों में रोबिन उथप्पा ने अपना आधार मूल्य डेढ़ करोड़ रुपये रखा है।

Exit mobile version