Kohli exposes Pakistani bowlers: आईसीसी चैपियन्स ट्रॉफी में जब टीम इंडिया ने बांग्लादेश को धूल चटाई थी तो पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने बड़ा बोल बोलकर आ बैल मुझे मार वाली कहावत चरितार्थ कर डाली थी। उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश जैसी छोटी टीम को हराकर टीम इंडिया ज्यादा खुश न हो अगर दम है तो हमें हराकर दिखाना।
टीम इंडिया ने पाकिस्तान को तो बांग्लादेश से भी ज्यादा बुरी तरह सेे धोकर रख दिया। पहले भारतीय गेंदबाजों के सामने कागजी शेर ढेर हुए। बाद में अकेले विराट कोहली ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के बखिये उधेड दिये। और बनो अपने मुंह मिया मिट्ठू।