Knife crime in raipur : दोनों कंपनियों के अफसरों को पुलिस ने किया तलब, बिक्री रोकने को कहा
रायपुर/नवप्रदेश। knife crime in raipur : रायपुर पुलिस ने चाकूबाजी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों-फ्लिपकार्ट तथा अमेजन को पत्र लिखकर कहा है कि वे बटन वाले छोटे तथा बड़े चाकुओं की ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगाने को कहा है।
रायपुर के एडिशनल एसपी लखन पटेल ने दोनों कंपनियों के स्थानीय अधिकारियों को कार्यालय में तलब कर उन्हें सीधे यह पत्र सौंपा है। साथ ही यह स्पष्ट किया है कि यदि आगे से चाकू की ऑनलाइन बिक्री इन कंपनियों से होते पाई गई तो इनके अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। बीत दिनों चाकूबाजी (knife crime in raipur) की घटनाओं में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में यह पता चला है कि असामाजिक तत्वों को चाकू ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों से आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं।
जिसके कारण पुलिस ने यह एक्शन लिया है। बता दें कि तीन दिन पहले गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेश में कानून व्यवस्था तथा अपराधों पर रोक लगाने ली गई समीक्षा बैठक मेंं पुलिस अफसरों से कहा था कि पुलिस एक्शन में दिखे तथा गुंडे बदमाशों को चिह्नित किया जाए, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई है।
नवप्रदेश से बातचीत में ये कहा एडिशनल एसपी ने
बाजार में बटन वाले चाकुओं की बिक्री पर रोक लगी हुई है। लेकिन ऐसे सूचना प्राप्त हुई कि फ्लिपकार्ट तथा अमेजन जैसी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों से ये आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं। नाबालिग भी इन्हें खरीद रहे हैं। छिटपुट मामलों में भी इनके इस्तेमाल से अनायास ही हत्या जैसी वारदातें हो रही हैं। चाकूबाजी (knife crime in raipur) की इन घटनाओं के मद्देनजर दोनों कंपनियों के स्थानीय अधिकारियों को तलब किया गया था।
उनसे बटन वाले चाकुओं की बिक्री पर रोक लगाने को कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की बात कही गई है। इन अधिकारियों की ओर से अपने शीर्षस्थ अधिकारियों को पत्र लिखा जा रहा है। मेरी अमेजन के कोलकाता के उच्च अधिकारी से भी बात हुई है। साथ ही कंपनियों के स्थानीय अधिकारियों से प्रतिवेदन भी मंगाया गया है।
-लखन पटले, एडिशनल एसपी, रायपुर शहर