Site icon Navpradesh

KK’S Died : कॉंसर्ट से पहले क्या हुआ था सिंगर के साथ, चेहरे पर दिखे चोट के निशान, असामान्य मौत का केस दर्ज

KK’S Died,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। कोलकाता मंगलवार देर रात मशहूर सिंगर केके (KK’S Died) का निधन हो गया। वे कोलकाता में अपने कॉंसर्ट के लिए गए थे और वहां अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ी जिसके बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई। पूरी इंडस्ट्री में दुख का महौल है।

केके (KK’S Died) की मौत को लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। केके की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, पुलिस ने इस मामले में असामान्य मौत का केस दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक केके के चेहरे और सिर पर चोट के निशान हैं। होटल स्टाफ और कॉन्सर्ट आयोजकों से भी पुलिस सवाल जवाब करेगी।

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके (KK’S Died) का 53 साल की उम्र में के निधन हो गया है। केके के अचानक जाने से म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक पसरा हुआ है। केके के यूं अचानक जाने से उनके फैंस और सेलेब्स सदमे में हैं।

खबर है कोलकाता में अपने कॉन्सर्ट के बाद केके की तबीयत बिगड़ी थी। इसके बाद वह गिर गए थे। उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version