Site icon Navpradesh

Kisan Panchayat : राकेश टिकैत पहुंचे रायपुर, बोले- बल से नहीं बातचीत से हल करे

Kisan Panchayat: Rakesh Tikait reached Raipur, said - solve it by talking not by force

Kisan Panchayat

रायपुर/नवप्रदेश। Kisan Panchayat : किसान नेता राकेश टिकैत रायपुर पहुंचे हैं। किसान पंचायत में शामिल होने रायपुर पहुंचे किसान नेता टिकैत ने कहा है कि सरकार किसानों के मुद्दे पर समाधान तलाशे।

आज दोपहर टिकैत नया रायपुर प्रभावित किसानों के बीच पहुंचेंगे और आंदोलन को लेकर होने वाले पंचायत(Kisan Panchayat) में शामिल होंगे। टिकैत दो दिनों तक रायपुर में रहेंगे और बात करेंगे।

रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को समाधान के लिए चिट्ठी लिखी है। सरकार ने पहले कहा था और किसान अब उसी की मांग कर रहे। टिकैत ने कहा कि किसान को जो भी मिलेगा एकबार ही मिलेगा। टिकैट ने किसानों की मांगों को जायज बताते हुए कहा कि हम सरकार से भी बात करेंगे।

टिकैत ने कहा कि ये नहीं कि छत्तीसगढ़ में भी दिल्ली की तरह आन्दोलन हो, इसलिए समाधान होना चाहिए। टिकैत ने कहा कि किसानों का बलपूर्वक धरना नहीं हटाया जाना चाहिए, ताकत से नहीं बल्कि बातचीत से समाधान होना चाहिए। टिकैत ने संयुक्त किसान मोर्चा (Kisan Panchayat) के चुनाव लड़ने की चर्चा पर कहा कि संयुक्त मोर्चा कोई चुनाव नहीं लड़ेगा। कोई अकेला लड़े वो अलग बात है।

Exit mobile version