नवप्रदेश संवाददाता
किरंदुल। ग्राम बड़े कमेली में ई.एम.टी दिव्या बघेल और पायलट किशोर घोष की विशेष सहयोग से गुरूवार सुबह 8:45 बजे को रीना नामक महिला ने नवज़ात शिशु को जन्म दिया। ज्ञात हो गुरूवार सुबह 7:00 बजे बड़े कमेली निवासी अजय ने 102 एम्बुलेंस को फोन किया और बताया की एक डिलिवरी का मामला है बहुत एमर्जेन्सी है उसे तत्काल हॉस्पिटल लेना है इसी बीच मौके पर 102 की टीम उस ग्राम को पहुँची और उस गर्भवती महिला को प्रसव कराने हेतु ले जाया जा रहा था किन्तु उसकी प्रसव पीड़ा इतनी बड़ गई की एम्बुलेंस को हॉस्पिटल पहुँचने से पहले बीच में ही रोककर महिला को प्रसव कराया तत्पश्चात बच्चे की नाजुक स्थिति को देखते हुये उसे बचेली की पीएचसी हॉस्पिटल में लाया गया जहाँ डॉक्टरो ने उसे तत्काल दंतेवाड़ा की जिला हॉस्पिटल में रेफर कर दिया। वर्तमान समय में शिशु की हालात स्वस्थ है।