–Killing: पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पति गिरफ्तार
रायपुर। Killing: कमरे में मृत मिली महिला की पति ने की थी गला दबाकर हत्या, जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोटकर हत्या करने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मृतिका के पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नारा मंदिरहसौद निवासी सोमनाथ वर्मा 45 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि 9 दिसंबर को प्रार्थी की बहू हेमलता वर्मा 19 वर्ष अपने कमरे में बिस्तर पर मृत पड़ी हुई है।
इसकी जानकारी मृतिका (Killing) के पति होरीलाल ने प्रार्थी को दिया था, जिसके बाद डाक्टर ने हेमलता वर्मा को चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया था। घटना की सूचना पर पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा कर परिजनों व गवाहों से पुछताछ में मृतिका को कोई बिमारी नही होने की जानकारी मिली।
जिसके बाद पोस्टमार्टम कराया गया। पोटमार्टम रिपोर्ट में गला घोटने की वजह से दम घुटने की बात सामने आने पर पुलिस ने शक के बिनाह पर मृतिका के पति होरीलाल को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ किया। जिसके बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतिका (Killing) व उसके बीच कुछ महीने से मायके जाने की जिद को लेकर विवाद चल रहा था। घटना वाले दिन भी इसी बात को लेकर मृतिका विवाद करने लगी जिस पर आक्रोश में आकर आरोपी ने उसका गला घोट दिया व परिजनों को कमरे में मृत पड़े होने की जानकारी दिया।