अहमदाबाद, नवप्रदेश। गुजरात के अहमदाबाद में हादसा हो गया है। यहां लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है और एक घायल (Killed In Lift Collapse) है। ये हादसा गुजरात यूनिवर्सिटी के पास एस्पायर-2 नाम के भवन के निर्माण के दौरान सातवीं मंजिल से लिफ्ट टूटने की वजह से हुआ है।
हादसे में मरने वाले मजदूरों के नाम भी सामने आ गए (Killed In Lift Collapse) हैं। मृतकों के नाम संजयभाई बाबूभाई नायक, जगदीशभाई रमेशभाई नायक, अश्विनभाई सोमभाई नायक, मुकेश भरतभाई नायक, मुकेशभाई भरतभाई नायक, राजमल सुरेशभाई खराडी और पंकजभाई शंकरभाई खराडी है।
घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। पुलिस और प्रशासन के लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, ये हादसा उस वक्त हुआ, जब बिल्डिंग में काम चल रहा था। बड़े अधिकारी इस मामले की जांच में लग (Killed In Lift Collapse) गए हैं।