भुवनेश्वर स्थित केआइआइटी (KIIT) विश्वविद्यालय के छात्रावास में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र का शव फंदे से झूलता मिला। ( KIIT Student Death) छात्र द्वारा आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मृतक की पहचान छत्तीसगढ़ के रायगढ़ निवासी राहुल यादव के रूप में हुई है। इस साल KIIT परिसर में छात्र द्वारा आत्महत्या की यह तीसरी घटना है।
इससे पहले 16 फरवरी को एक नेपाली छात्रा ने छात्रावास में फांसी लगाकर आत्महत्या ( KIIT Student Death) की थी। इसके बाद नेपाल की ही एक अन्य छात्रा की एक मई को मौत हुई थी। इन दोनों मामलों को लेकर संस्थान में काफी हंगामा भी हुआ था।
भारतीय जनता पार्टी के विधायक सरोज पाढ़ी ने KIIT में छात्रों की लगातार हो रही मौतों पर चिंता जताई। सोमवार को विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री से मांग करेंगे कि संस्थान में हो रही मौतों के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
राहुल हॉस्टल में एक सिंगल रूम में रहता था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों ने हॉस्टल में रहने वाले छात्रों तथा विश्वविद्यालय प्रबंधन से पूछताछ की है।

