Site icon Navpradesh

kidnapping: मासूम का अपहरण कर भिंड भागने की फिराक में था घरेलू नौकर, स्टेशन से..

kidnapping, Innocent Of Abduction, domestic servant,

kidnapping

-आरपीएफ की सतर्कता से पेंड्रा रोड स्टेशन में पकड़ा गया, बच्चे को भी सकुशल छुड़ाया

बिलासपुर/नवप्रदेश। kidnapping दो वर्ष के मासूम को लेकर भागने वाले अपहरणकर्ता को आरपीएफ पुलिस (RPF police) ने पेंड्रा रोड स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। अपरहरणकर्ता अमरकंटक एक्सप्रेस के आने का इंतजार कर रहा था और बच्चा भी साथ में था, इसी समय आरपीएफ को मिली सूचना के बाद तलाशी शुरू की और स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।

आरपीएफ की सतर्कता से अपहरणकर्ता, (kidnapping) अपहृत बच्चे के साथ पेंड्रा रोड स्टेशन में पकड़ लिया गया जो भिंड भागने की फिराक में अमरकंटक एक्सप्रेस की प्रतीक्षा कर रहा था।

भिंड शेरपुर का रहने वाला कल्लू उर्फ कालीचरण कुशवाहा 2 वर्ष के आर्यन को उसलापुर से किडनैप कर ग्वालियर ले जाने की फिराक में था , जिसकी तलाश में तोरवा पुलिस (RPF police) ने रेलवे पुलिस से मदद मांगी थी। पुलिस से सूचना मिलने के बाद आरपीएफ लगभग सभी स्टेशनों में संदिग्ध की तलाश कर रही थी।

इसी बीच पेंड्रा रोड प्लेटफार्म पर एक संदिग्ध व्यक्ति आरपीएफ (RPF) को देखकर भागने लगा, जिसके बाद आरपीएफ (RPF police) ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा, जिसके पास एक 2 वर्ष का बच्चा भी था। पूछताछ में उस व्यक्ति ने कहा कि यह बच्चा उसकी गर्लफ्रेंड मुस्कान का है।

उसने यह भी बताया कि वह इस बच्चे को लेकर उसलापुर से पैदल चलते हुए पेंड्रा रोड स्टेशन तक पहुंचा है जहां वह अमरकंटक एक्सप्रेस की प्रतीक्षा कर रहा था। उसके पास मौजूद रेलवे टिकट से पता चला कि वह बच्चे को लेकर ग्वालियर जाने की फिराक में था ।

जब रेलवे पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि तोरवा पुलिस जिस अपहरणकर्ता (kidnapping) को खोज रही थी वह यही था। सूचना मिलने के बाद तोरवा थाने से एक टीम पेंड्रारोड पहुंची जिन्हें आरोपी कालीचरण कुशवाह को सौंप दिया गया।

वहीं पुलिस (RPF police) ने अपहृत बच्चे आर्यन को भी उससे सुरक्षित बचा लिया । पता चला कि किडनैपर कालू, आर्यन के ही घर में घरेलू नौकर था, जिसने मौका पाकर बच्चे का अपहरण (kidnapping) कर लिया था और उसकी मंशा फि रौती में बड़ी रकम हासिल करने की थी ,लेकिन आरपीएफ की सतर्कता की वजह से वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाया।

छत्तीसगढ़ विधानसभा पर केंद्रित वृत्तचित्र | (हिंदी) Documentary on Chhattisgarh Legislative Assembly

Exit mobile version