महू, नवप्रदेश। मध्य प्रदेश के महू में एक कांग्रेस नेता के 6 साल के भतीजे का अपहरण कर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
अपहरणकर्ताओं ने बच्चे की हत्या से पहले परिजनों से 4 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। मामले में पुलिस ने 2 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया (kidnapping and murder) है।
मामला किशनगंज थाना क्षेत्र के पिगडंबर का है। कांग्रेस नेता विजेन्द्र सिंह चौहान के छोटे भाई जितेन्द्र सिंह चौहान का 6 वर्षीय बेटा हर्षू रविवार शाम को घर से लापता हो गया।
काफी देर तक जब बच्चा नजर नहीं आया तो उसकी तलाश शुरु की गई। परिजनों ने गांव सहित आस-पास के पूरे इलाके को जब छान लिया और बच्चे का पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज (kidnapping and murder) कराई। जिसके बाद पुलिस भी एक्टिव हो गई और बच्चे की तलाश शुर कर दी गई।
देर रात बच्चे का शव पास के ही एक गांव में मिला। जिसके बाद पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया।
उधर छानबीन के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिली जिसमें रितेश नाम का एक युवक बच्चे का हाथ पकड़कर जाता हुआ नजर (kidnapping and murder) आया।
मामले में पुलिस ने रितेश को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी जितेन्द्र सिंह चौहान का रिश्ते में भांजा और बच्चे का भाई लगता है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गांव में बढ़ती भीड़ को देखकर वह घबरा गया था और उसने विकास को फोन कर बताया।
जिसके बाद विकास बच्चे को सूनसान इलाके में ले जाकर उसका मुंह दबाकर हत्या कर दी। दोनों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। मामले में पुलिस दोनों आऱोपियों से पूछताछ कर रही है।