दुर्ग, नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक 15 वर्षीय लड़का का अपहरण हो गया है। बालक साढ़े 3 लाख रुपये लेकर घर जाने के लिए निकला था लेकिन बस स्टैण्ड से वो गायब हो (Kidnaping In Durg) गया। मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण किए जाने का मामला दर्ज कर लड़के की तलाश शुरु कर दी है।
मामला दुर्ग जिले के छावनी थाना भिलाई का है। जवाहर नगर की रहने वाली नैना साहू ने दो दिन पहले 30 नवंबर को अपने 15 वर्षीय भाई फानेश्वर को माता-पिता के पास नवागढ़ जाने के लिए पावर हाउस बस स्टैण्ड में छोड़ा (Kidnaping In Durg) था।
भाई के पास साढ़े 3 लाख रुपये कैश थे। भाई के घर नहीं पहुंचने पर पिता ने बेटी को फोन किया कि फानेश्वर घर नहीं पहुंचा है।
जिसके बाद बहन वापस भिलाई पावर हाउस बस स्टैण्ड पहुंची और भाई की तलाश शुरु कर दी। लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। रिश्तेदारों और आस-पास पता करने के बाद जब भाई नहीं मिला तो उसने छावनी थाना में एफआईआर दर्ज कराई (Kidnaping In Durg) है।
जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा फानेश्वर को बहला-फुसलाकर अपहरण किए जाने की शंका जताई गई है। मामले में छावनी पुलिस ने धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर जांच शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि फानेश्वर साहू कक्षा 10 वीं का छात्र है।