Site icon Navpradesh

खुड़मुड़ा हत्याकांड : बेटा निकला मास्टमाइंड! चार एकड़ जमीन के लालच में…

khudmuda murder case, son mastermind of khudmuda murder case, navpradesh,

khudmuda murder case

Khudmuda Murder Case : इस जमीन को लेकर गंगाराम और परिवार के मुखिया बालाराम सोनकर के बीच विवाद था

दुर्ग/नवप्रदेश। Khudmuda Murder Case : पाटन के खुड़मुड़ा में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या की गुत्थी अब सुलझती दिखाई दे रही है। इस हत्याकांड के 83 दिन बाद दुर्ग पुलिस कातिलों तक पहुंच गई। इस सनसनीखेज हत्याकांड का मास्टरमाइंड एक मृतक परिवार का ही एक बेटा गंगाराम सोनकर बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि जायदाद के लालच में गंगाराम ने अपने परिवार को मौत के घाट उतार दिया। हत्या की वजह चार एकड़ को जमीन बताया जा रहा है। इस जमीन को लेकर गंगाराम और परिवार के मुखिया बालाराम सोनकर के बीच विवाद था।

खुड़मुड़ा (khudmuda murder case) में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या की वारदात 21 दिसंबर 2020 को सामने आई थी। हत्यारों ने माता-पिता, बेटा व बहू को मौत के घाट उतार दिया था। 11 साल के बच्चे को भी जान से मारने की कोशिश की गई थी, लेकिन वह किसी तरह बच गया।

हत्याकांड की जांच के लिए दुर्ग पुलिस की ओर से अलग-अलग टीमें बनाई गई थीं। दुर्ग पुलिस की ओर से गुरुवार को इस मामले के संपूर्ण जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जा सकती है।

Exit mobile version