Site icon Navpradesh

Kharge Will Come To Chhattisgarh On 8th : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे का 8 सितं को छत्तीसगढ़ आएंगे

Kharge Will Come To Chhattisgarh On 8th :

Kharge Will Come To Chhattisgarh On 8th :

रायपुर/नवप्रदेश। Kharge Will Come To Chhattisgarh On 8th : छत्तीसगढ़ में जैसे जैसे चुनावी तारीख करीब आ रही है उससे ज्यादा तेजी से सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है। लगातार तेज होती सियासी गर्मी के बीच सियासी दलों के आला नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा बढ़ गया है। इसी तारतम्य में कांग्रेस के लिए सबसे सुरक्षित राज्यों में शुमार छत्तीसगढ़ में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 8 सितंबर को दौरे पर आ रहे हैं।

रविवार की शाम को ये जानकारी छत्तीसग़ढ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कही। उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के आने के बाद फिर से राजीव भवन में एक जरूरी बैठक बुलाई जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि विवादास्पद नामों की सूची उसी समय जारी की जाएगी। ऐसे में दिग्गजों से लेकर जिनके नामों पर विवाद की स्थिति बन सकती है उनकी सूची पर खरगे की ही चलेगी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष की बैठक में होगी विवादित नामों पर सहमति

राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे की राजीव भवन में बैठक बुलाई जाएगी। उस बैठक में विवादास्पद उम्मीदवारों के नामों को फाइनल किया जाएगा। इसके पीछे कांग्रेस का तर्क ये होगा कि इसको तो राष्ट्रीय अध्यक्ष ने फाइनल किया है। लिहाजा इसमें कुछ भी नहीं किया जा सकता। इसके अलावा तमाम चुनावी रणनीतिक मुद्दों पर भी उनसे प्रभावी चर्चा होगी।

जिनका नाम अटका और उसे गुहार लगाना है तो उम्मीदवारी के लिए अंतिम विकल्प सेंट्रल इलेक्शन कमेटी होगी। फिलहाल राष्ट्रीय अध्यक्ष के छत्तीसगढ़ आने की खबर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।

Exit mobile version