नवप्रदेश डेस्क। Key Highlights Of The Union Budget : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने 1 घंटे 23 मिनट के बजट भाषण में इस बार शिक्षा, रोजगार, किसान, महिला और युवाओं पर केंद्रित रहा। वित्त मंत्री के बजट में कई ऐसे बिंदु भी हैं जो सराहे जा रहे हैं। बजट भाषण में वित्त मंत्री ने न्यू रिजीम में 7.75 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री, बिहार को 59 हजार करोड़, आंध्र प्रदेश को 15 हजार करोड़ देकर चौंका दिया। वैसे दोनों ही नेता NDA के सहयोगी हैं। ऐसे में उनके राज्यों को भी बजट में खूब मिला है।
बजट के प्रमुख बिंदु
- न्यू टैक्स रिजीम के तहत अब 3 लाख से 7 लाख रुपए की आय पर 5% के हिसाब से टैक्स देना होगा। पहले ये 6 लाख तक था। न्यू टैक्स रिजीम के अन्य स्लैब में भी बदलाव किया गया है।
- सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट तक हर महीने बिजली फ्री।
- महिलाओं और लड़कियों के लिए महिलाओं और लड़कियों के लिए लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान।
- हर साल 20 लाख युवाओं को इंटर्नशिप, एजुकेशन लोन पर 3% ब्याज देंगे, शिक्षा के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपए का बजट, पिछले बजट से 32% ज्यादा
- कृषि के लिए रु. 1.52 लाख करोड़, MSP पर कोई बात नहीं, एग्रीकल्चर और उससे जुड़े सेक्टरों के लिए 1.52 लाख करोड़, गत वर्ष 1.25 लाख करोड़ था।
- पहली नौकरी वाले जिनकी सैलरी 1 लाख रुपए से कम होगी, उन्हें सरकार अधिकतम 15 हजार रुपए तीन किश्तों में देगी
- एक करोड़ युवाओं को 5 साल में टॉप-500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका।
सस्ता हुआ –
- कैंसर दवा, – सोना-चांदी, – प्लेटिनम, – मोबाइल फोन, – मोबाइल चार्जर, – बिजली के तार, – एक्सरे मशीन, – सोलर सेट्स, – लेदर, – सीफूडस मोबाइल
महंगा हुआ –
टेलिकॉम के सामान 15% और प्लास्टिक प्रोडक्ट 25% महंगे हो गए हैं।
कस्टम ड्यूटी घटी
चार्जर पर कस्टम ड्यूटी घटकर 15% हुई। सोना और चांदी के गहनों पर कस्टम्स ड्यूटी घटकर 6% हुई।
रोजगार वालों को लाभ
- स्टैंडर्ड डिडक्शन में राहत, 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार हुआ।
- नए टैक्स रिजीम में बड़े बदलाव, 17.5 हजार का फायदा। पुराने में कोई बदलाव नहीं।
- नए टैक्स रिजीम में 3 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री।
- 3 से 7 लाख तक 5% इनकम टैक्स।
- 7 से 10 लाख तक 10% इनकम टैक्स।
- 10 से 12 लाख तक 15% इनकम टैक्स।
- 12 से 15 लाख तक 20% इनकम टैक्स।
- 15 लाख से ज्यादा इनकम पर 30% टैक्स लगेगा।
- फॉर्मल सेक्टर में पहली नौकरी वालों को एक महीने का वेतन मिलेगा।
- वेतन राशि 15 हजार रुपये डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए तीन किस्तों में।
- योग्यता सीमा एक लाख रुपये प्रति माह होगी। 2.10 करोड़ युवाओं को फायदा ।
- पहली नौकरी वाले 30 लाख युवाओं का एक महीने का पीएफ सरकार भरेगी।
- PM सूर्यघर योजना से 1 करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक निशुल्क बिजली।
- म्यूच्युअल फंड या UTI के पुनः खरीदारी पर 20% टीडीएस वापस लिया गया।