Site icon Navpradesh

Key Highlights Of The Union Budget : बजट में शिक्षा, रोजगार, किसान, महिला और युवाओं का पूरा ख्याल

Key Highlights Of The Union Budget :

Key Highlights Of The Union Budget :

नवप्रदेश डेस्क। Key Highlights Of The Union Budget : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने 1 घंटे 23 मिनट के बजट भाषण में इस बार शिक्षा, रोजगार, किसान, महिला और युवाओं पर केंद्रित रहा। वित्त मंत्री के बजट में कई ऐसे बिंदु भी हैं जो सराहे जा रहे हैं। बजट भाषण में वित्त मंत्री ने न्यू रिजीम में 7.75 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री, बिहार को 59 हजार करोड़, आंध्र प्रदेश को 15 हजार करोड़ देकर चौंका दिया। वैसे दोनों ही नेता NDA के सहयोगी हैं। ऐसे में उनके राज्यों को भी बजट में खूब मिला है।

बजट के प्रमुख बिंदु

सस्ता हुआ –

महंगा हुआ –

टेलिकॉम के सामान 15% और प्लास्टिक प्रोडक्ट 25% महंगे हो गए हैं।

कस्टम ड्यूटी घटी

चार्जर पर कस्टम ड्यूटी घटकर 15% हुई। सोना और चांदी के गहनों पर कस्टम्स ड्यूटी घटकर 6% हुई।

रोजगार वालों को लाभ

Exit mobile version