केरल/नवप्रदेश। Kerala Trans Couple : केरल के एक ट्रांसजेंडर दंपती, जिन्होंने हाल ही में गर्भावस्था की घोषणा की थी, बुधवार को यहां एक सरकारी अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया, जिसे देश में इस तरह का पहला मामला माना जा रहा है। ट्रांस पार्टनर्स में से एक जिया पावल ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सिजेरियन सेक्शन के जरिए सुबह करीब साढ़े नौ बजे बच्चे का जन्म हुआ। पावल ने कहा कि बच्चे को जन्म देने वाले उसके साथी जहहद दोनों की सेहत ठीक है।
दंपती ने शिशु की लिंग की पहचान प्रकट करने से किया इनकार
हालांकि, ट्रांस दंपती ने नवजात शिशु की लिंग पहचान प्रकट करने से इनकार कर दिया और कहा कि वे इसे अभी सार्वजनिक नहीं करना चाहते हैं। बता दें कि जिया पावल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर घोषणा की कि जाहद आठ महीने की गर्भवती थी दंपती ने कहा कि हमलोगों के मां और बाप बनने का सपना साकार हो गया है।। पावल और जहहाद पिछले तीन सालों से साथ हैं।
इंस्टाग्राम पर दंपती ने प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी
बता दें कि पेशे से नर्तकी जिया पावल ने इंस्टाग्राम पर चार फरवरी को घोषणा करते हुए कहा था कि उनके पार्टनर जहाद के गर्भ में आठ महीने का शिशु पल रहा है। पावल ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि मेरा मां बनने और उसका पिता बनने का सपना अब पूरा होने वाला है। जहाद के गर्भ में आठ महीने का भ्रूण है… हमें यह पता चला है कि भारत में किसी ट्रांसजेंडर व्यक्ति के गर्भधारण का यह पहला मामला है। दरअसल, युगल बीते तीन साल से साथ रह रहा है और अपना लिंग बदलने के लिए हॉरमोन थेरेपी करा रहा था. हालांकि, जहाद पुरुष बनने वाले थे, लेकिन बच्चे की चाह में उन्होंने इस प्रक्रिया को रोक दिया।
ऐसे कई ट्रांसजेंडर लोग हैं जो माता-पिता बनना चाहते हैं: पावल
पावल ने मीडिया (Kerala Trans Couple) को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय समाज में निरंतर डर के साए में जीता है। हम सभी चिंतित थे कि समाज क्या सोचेगा। ऐसे कई ट्रांसजेंडर लोग हैं जो माता-पिता बनना चाहते हैं। ऐसे कई ट्रांसजेंडर लोग हैं जिनका गर्भधारण संभव है, लेकिन वे आगे नहीं आ पाते हैं।