Site icon Navpradesh

Kerala : रनवे से फिसल दो टुकड़ों में बंटा विमान, दो पायलट समेत 15 की मौत, 4…

kerala, plane crash, navpradesh,

keral plane crash

कोझिकोड/रायपुर/नवप्रदेश। केरल (kerala) में शुक्रवार की रात को बड़ा विमान हादसा (plane crash) हो गया। केरल (kerala) के कोझिकोड के कारीपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान उतरते वक्त रनवे से फिसल गया और यह एयरपोर्ट से सटी घाटी में चला गया। विमान में 190 यात्री सवार थे। इनमें 184 यात्री व 6 क्रू मेंबर शामिल हैं। हादसे में दोनों पायलट समेत 15 लोगों की मौत हो गई। 170 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया । 4 अब भी विमान में फंसे हैं।

हादसे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट करके दु:ख व्यक्त किया है। हादसे (plan crash) के बाद विमान दो हिस्सों में बंट गया और उसमें आग भी लग गई। हालांकि राहत व बचाव कार्य तुरंत शुरू हो जाने से ज्यादा क्षति नहीं हुई।

डीजीसीए के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस एएक्सबीवी 344, बोइंग 737 दुबई से कालीकट आ रहा था। लेकिन, भारी बारिश के कारण विमान रनवे पर उतरने के बाद फिसल गया और घाटी में गिर गया। इसके बाद विमान दो टुकड़ों में टूट गया।

लैंडिंग के वक्त 200 मीटर थी दृश्यता

डीजीसीए ने अपने बयान में आगे कहा, कारीपुर एयरपोर्ट के रनवे नंबर 10 पर लैंड करते वक्त दुबई से कोझिकोड आ रहा विमान फिसलकर घाटी में जा गिरा और उसके दो टुकड़े हो गए। लैंडिंग के वक्त दृश्यता 2000 मीटर थी।

Exit mobile version