Kendriya and navodaya vidyala में 27 फीसदी OBC आरक्षण लागू

Kendriya and navodaya vidyala में 27 फीसदी OBC आरक्षण लागू

kendriya and navodaya vidyalaya, 27 per centr obc reservation, navpradesh,

kendriya vidyalaya

नई दिल्ली/नवप्रदेश। केंद्रीय व नवोदय विद्यालयों (kendriya and navodaya vidyalaya) के प्रवेश में बहुप्रतीक्षित 27% ओबीसी आरक्षण (27 per cent obc reservation) लागू हो गया है। भारत सरकार द्वारा 30 मार्च 2020 को जारी पत्र के मुताबिक यह आरक्षण लागू हो गया है।

केंद्रीय व नवादय विद्यालयों (kendriya and navodaya vidyalaya) में 27 % आरक्षण  (27 per cent reservation) का निर्णय सतना के भाजपा सांसद गणेश सिंह की अध्यक्षता वाली अन्य पिछड़ा वर्ग के कल्याण हेतु गठित संसदीय समिति की अनुशंसा पर भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा दिसंबर 2019 में लिया गया था। 

जिसके अनुरूप जवाहर नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा छठवीं में प्रवेश देने 31 मार्च 2020 को अधिसूचना भी जारी कर दी है। वहीं केन्द्रीय विद्यालय संगठन कोरोना संकट के बाद कक्षा पहली में 2020-21 सत्र के प्रवेश देते समय अधिसूचना जारी करेगा। 

केंद्रीय विद्यालय संगठन के देश में 1225 विद्यालय

1963 में स्थापित केन्द्रीय विद्यालय संगठन के तहत क्रियाशील देश के 1225 व विदेश के 3 विद्यालयों में कुल 13,15,157 विद्यार्थी अध्ययन करते हैं। जहां सीबीएसई से संबद्ध कक्षा पहली से बारहवीं तक के सभी विषय पढ़ाये जाते हैं। जिनमें से कई केन्द्रीय विद्यालय देश के महानगरों, उपनगरों व प्रोजेक्ट स्कूल के नाम से फौज, आई.टी.बी.पी., रेलवे, कोयला खदान आदि महत्वपूर्ण क्षेत्रों में स्थापित हैं। 

जवाहर नवोदय के 661 स्कूल

वहीं 1986 में स्थापित जवाहर नवोदय विद्यालय समिति के तहत देश में क्रियाशील 661 निःशुल्क आवासीय विद्यालयों में कुल 2,73,759 विद्यार्थी अध्ययन करते हैं. जहाँ सी.बी.एस.ई. से संबद्ध कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के सभी विषय पढ़ाये जाते हैं. ये भारत के प्रत्येक जिले में 1-1 किन्तु ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित हैं. 

वैज्ञानिक पद्धति से बनाये गए पाठ्यक्रमों व उच्च शिक्षित सुयोग्य अध्यापकों की उपलब्धता के चलते इन विद्यालयों की शिक्षा जगत में अपनी एक अलग साख है। वहीं इनमें अभिभावकों में बच्चों के प्रवेश प्राप्ति हेतु घोर स्पर्धा रहती है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

8 thoughts on “Kendriya and navodaya vidyala में 27 फीसदी OBC आरक्षण लागू

  1. इसको को बहुत पहले से लागू कर देना था सरकार को ।
    चलो ठीक है देर आये दुरुस्त आये सरकार को बहुत बहुत बधाई मगर सरकार द्वारा ओबीसी छात्रों से जिसके पालक सरकारी कर्मचारी है उनसे 1800 रु का फीस ले रहा है उसके बारे में भी बिचार करना चाहिए ।

  2. आरक्षण बंद करने के बजाय बढ़ाते जा रहे है सरासर अन्याय है। जात पात का भेद a चवन्नी छाप नेता और
    जनप्रती निधि ही करते है। सरकार अपनी कुर्सी बचाने के लिए। अन्याय करती रहती है।हमारा बच्चा 82/% ला कर भी चयन से चुकने वाला है। और एक आरकचित वर्ग का ।६०%में ही चयनित हो जाएगा। दुर्भाग्य है ऐसी व्यवस्था पर।

  3. आरक्षण लागू करने के लिए सरकार का आभार थैंक्स मोदी जी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *