Site icon Navpradesh

आज का बेबाक : प्रलोभन परोसने के मामले में केजरीवाल ने सबको पछाड़ दिया

Kejriwal has defeated everyone in the matter of serving temptations

Kejriwal has defeated everyone in the matter of serving temptations

Kejriwal has defeated everyone in the matter of serving temptations: नई दिल्ली के भूतपूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिन्हें अभूतपूर्व मुख्यमंत्री कहा जाये तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी, ने मतदाताओं को प्रलोभन परोसने के मामले में सबको पछाड़ दिया है।

उन्होंने महिलाओं को इक्कीस सौ रूपये मासिक देने तथा बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना का सूत्रपात करते हुए उनका पंजीयन शुरू कर दिया है। दलित छात्रों के लिए डॉ. आम्बेडकर स्कॉलरशिप की भी घोषणा कर दी है।

फ्री रेवड़ी कल्चर के जनक आम आदमी पार्टी की इस मुफ्तखोरी को बढ़ावा देने वाली घोषणओं की काट निकालना अन्य दलों के लिए आसान नहीं होगा। उन्हें और ज्यादा दरियादिली दिखानी होगी तभी बात बनेगी।

Exit mobile version