Site icon Navpradesh

आज का बेबाक : होशियारपुर विपश्यना करने बड़े ठाठ से पहुंचे केजरीवाल

Kejriwal arrived in great style to do Vipassana in Hoshiarpur

Kejriwal arrived in great style to do Vipassana in Hoshiarpur

Kejriwal arrived in great style to do Vipassana in Hoshiarpur: सही बात है। रस्सी भले ही जल जाए लेकिन ऐठन नहीं जाती। दिल्ली के भूतपूर्व मालिक घुंघरू सेठ पंजाब के होशियारपुर में विपश्यना करने जिस ठाठ के साथ पहुंचे उसे देखकर सभी ने दांतों तले उंगली दबा ली। उनके लाव लश्कर पर विपक्षी आपत्ति उठा रहे हैं।

सीधी सी बाती है घुंघरू सेठ जो खुद को डेढ़ होशियार समझते हैं वे होशियारपुर जाएंगे तो ढाई होशियारी दिखाने से भला कैसे बाज आएंगे? वे भले ही नई दिल्ली के भूतपूर्व मुख्यमंत्री हो लेकिन पंजाब के अभूतपूर्व मुख्यमंत्री तो अभी भी हैं। वे चाहे ये करे वे चाहे वो करें उनकी मर्जी।

Exit mobile version