Amritpal in jail is an emergency: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने लोकसभा में खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल (Amritpal in jail is an emergency) की वकालत कर एक नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है।
उन्होंने कहा है कि जिस अमृतपाल को 20 लाख लोगों ने सांसद चुना है। उसे एनएसए में गिरफ्तार कर जेल में रखना आपातकाल है।
हालांकि कांग्रेस पार्टी ने चरणजीत सिंह चन्नी के इस बयान से यह कहकर किनारा कर लिया है कि यह उनका निजी बयान है लेकिन इससे कांग्रेस की थुक्का फजीहत तो हो ही रही है। हैरत की बात है कि चन्नी ने अपने इस विवादास्पद बयान के लिए अभी तक माफी नहीं मांगी है।