Site icon Navpradesh

Kawardha Temple News : पहले ही दिन उमड़ा आस्था का सैलाब, बूढ़ा महादेव मंदिर उन्नयन अभियान में 75 लाख का मिला चंदा

Kawardha Temple News

Kawardha Temple News

कवर्धा स्थित श्री पंचमुखी बूढ़ा महादेव मंदिर के समग्र उन्नयन, सौंदर्यीकरण और भव्य मंदिर निर्माण के उद्देश्य से शुरू किए गए श्री पंचमुखी बूढ़ा महादेव मंदिर उन्नयन महा अभियान (Kawardha Temple News) को पहले ही दिन ऐतिहासिक जनसमर्थन मिला।

अभियान के शुभारंभ के साथ ही श्रद्धालुओं और दानदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और एक ही दिन में 75 लाख रुपये से अधिक की राशि संग्रहित हो गई, जिससे पूरे जिले में इस पहल की व्यापक चर्चा शुरू हो गई।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने विधिवत रूप से इस महाअभियान का शुभारंभ करते हुए मंदिर उन्नयन के लिए खोले गए बैंक एकाउंट और क्यूआर कोड (Kawardha Temple News) का विमोचन किया। डिजिटल दान व्यवस्था शुरू होते ही जिले के साथ-साथ बाहर रहने वाले श्रद्धालुओं ने भी मंदिर विकास में अपना योगदान दर्ज कराया।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि यह महाअभियान केवल मंदिर निर्माण का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह आस्था, श्रद्धा और जनसहभागिता (Kawardha Temple News) का सशक्त उदाहरण है। क्यूआर कोड की सुविधा से अब कोई भी श्रद्धालु कहीं से भी सहज रूप से ऑनलाइन दान कर इस पुण्य कार्य में सहभागी बन सकता है।

कार्यक्रम में सांसद संतोष पाण्डेय, पूर्व संसदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू, पूर्व विधायक योगेश्वर राज सिंह, जिला पंचायत और नगर पालिका के जनप्रतिनिधि, सेवा समिति के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने श्री पंचमुखी बूढ़ा महादेव मंदिर उन्नयन महा अभियान (Kawardha Temple News) को ऐतिहासिक पहल बताया।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने स्वयं 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता श्री पंचमुखी बूढ़ा महादेव सेवा समिति को प्रदान की तथा भविष्य में अतिरिक्त 5 लाख रुपये और देने की घोषणा भी की। वहीं मंच से ही पूर्व विधायक योगेश्वर राज सिंह ने 1 लाख 11 हजार 1100 रुपये, सांसद संतोष पाण्डेय और पूर्व संसदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू ने भी 1 लाख 11 हजार 1100 रुपये का सहयोग देने की घोषणा की।

नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा कि श्री पंचमुखी बूढ़ा महादेव मंदिर उन्नयन महा अभियान (Kawardha Temple News) कवर्धा नगर के लिए गौरव का विषय है। क्यूआर कोड और बैंक एकाउंट की सुविधा से आम नागरिक भी अब सरलता से इस धार्मिक अभियान से जुड़ पा रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान कवर्धा नगर पालिका के 21 पार्षदों ने एक-एक माह का वेतन और पार्षद निधि से एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा कर जनसहयोग की मजबूत मिसाल पेश की। शहर के नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक दान देकर इस महाअभियान को अभूतपूर्व स्वरूप प्रदान किया।

पहले ही दिन मिले इस व्यापक समर्थन पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सभी जनप्रतिनिधियों, दानदाताओं, सेवा समिति और नागरिकों के प्रति आभार जताया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि श्री पंचमुखी बूढ़ा महादेव मंदिर उन्नयन महा अभियान (Kawardha Temple News) के माध्यम से यह पावन धार्मिक स्थल आने वाले समय में प्रदेश और देश स्तर पर नई पहचान स्थापित करेगा।

Exit mobile version