कवर्धा/नवप्रदेश। कवर्धा (kawardha) नगर की सोनल कालरा (sonal kalra) ने मिसेज इंडिया इंटरनेशनल -2019 (Mrs india international-2019) का खिताब (title) अपने नाम कर लिया (won)। बुधवार (25 सितंबर) को कोलकाता के होटल रोलैंड के बैंकेट हॉल में इस स्पर्धा (competition) का आयोजन किया गया था। यह प्रतियोगिता नई दिल्ली से प्रकाशित सुप्रसिद्ध कला, फैशन एवं समाज कल्याण पत्रिका ‘टाइम्स ग्लोबस’ ने आयोजित की थी। इस स्पर्धा में भारत के विभिन्न प्रदेशों से 30 महिलाओं ने भाग लिया था। ज्यूरी ने सोनल की बुद्धिमत्ता, स्टेज परफॉर्मेंस, नृत्यकला, अभिनय और सौंदर्य को परखते हुए उन्हें विजेता घोषित किया। टीवी-सिने अभिनेता-मॉडल अबरार जहूर और पूर्व मिसेज इंडिया प्रियंका ने उन्हें ताज पहनाकर सम्मानित किया।
2017 में मिला था मिसेज छत्तीसगढ़ का ताज
सोनल (sonal kalra) ने 2017 में भिलाई में आयोजित एक प्रतियोगिता में मिसेज छत्तीसगढ़
का खिताब जीता था। उसके बाद उन्होंने (sonal kalra) मुंबई में मिसेज भारत आइकॉन 2017 में भाग लेकर अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके अलावा उन्होंने विजाग में ग्लैम फैशन शो तथा नई दिल्ली में टाइम्स ग्लोबस के ही फैशन शो में भाग लिया था।
अब अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा की तैयारी
भिलाई में ब्याही सोनल (sonal kalra) सुप्रसिद्ध साहित्यकार नीरज मंजीत एवं लायन महेन्दर छाबड़ा की पुत्री है। कोलकाता से लौटकर कवर्धा आईं सोनल ने बताया कि उन्होंने (sonal kalra) यह मुकाम अपने माता-पिता के आशीर्वाद और पति तथा बच्चों के सहयोग से हासिल किया है और अब वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्पर्धा की तैयारी करेंगी। सोनल (sonal kalra) ने कहा कि विवाह के बाद भी गृहिणियां समय का सदुपयोग करके पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वाह करते हुए अपने अंदर की प्रतिभा को विकसित कर सकती हैं। सोनल (sonal kalra) फिलहाल भिलाई में खानपान एवं सौंदर्य विशेषज्ञ के रूप में अपना संस्थान चला रही हैं और पीएचडी कर रही हैं।