कवर्धा/नवप्रदेश। कबीरधाम (kawardha, rain and hailstorm) जिले में नववर्ष के पहले दिन शुरू हुआ बारिश का दौर 2 जनवरी को भी बदस्तूर जारी है।
Cold in India: ठंड इतनी कि पूरी बिक गई गर्मी पैदा करने वाली ये चीज, दुकानों पर…
गुरुवार की सुबह तो मौसम ने कुछ ऐसी करवट ली कि जिले (kawardha, rain and hailstorm) में कई स्थानों पर ओलावृष्टि (hailstorm) भी हो गई। मौसम के इस बदले मिजाज से ठंडी और बढ़ गई है, जिससे जनजीवन पर प्रभाव पड़ा है।
लोग जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं और जगह-जगह अलाव का सहारा लिया जा रहा है। बता देें कि जिले में नए साल के पहले ही दिन रुक-रुक कर बारिश (rain) होनी शुरू हो गई थी जो रात 8 बजे से और तेज हो गई और गुरुवार की सुबह आसमान से ओले गिरने लगे।
पर्यटकों को परेशानी
दूसरी ओर घाटी का नजारा देखने के लिए पहुंचे पर्यटकों को नेशनल हाईवे &0 में जाम लगने के कारण 3 से 4 घंटों तक फंसे रहना पड़ा। हालांकि यह बदला मौसम भी पर्यटकों कुछ पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है।
किसनों की बढ़ी चिंता
बेमौसम बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने जिले के किसानों की चिंता बढ़ा दी है। चना, गेहूं, सब्जी-भाजी की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका है। झलमला गांव में तेज ओलावृष्टि हुई है, जिससे यहां किसानों को सर्वाधिक नुकसान पहुंचने की आशंका है।