Site icon Navpradesh

Kawardha News : मुक्तिधाम भी अतिक्रमणकारियों से मुक्त नहीं, शव जलाने करना पड़ता है दिक्कतों का सामना, नहीं मिल रही जगह

कवर्धा, नवप्रदेश। अतिक्रमणकारियों ने अब श्मशान घाट को भी नहीं बख्शा है। श्मशान घाट के स्थान पर भी इन अतिक्रमणकारियों ने कुछ इस तरह अतिक्रमण किया है कि शव को जलाने तक भी जगह नहीं मिल (Kawardha News) पा रही है। बोडला विकासखड के अंतर्गत ग्राम पोंडी में इस तरह का मामला निकलकर सामने आ रहा है।

दरअसल ग्राम पोंडी के कुंभकार पारा से लगे हुए नदी के पास अंतिम संस्कार के लिए काफी बड़ी जगह छोड़ी गई थी, जिससे अंतिम संस्कार के कार्यक्रमों में लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्याएं उत्पन्न ना हो, लेकिन एक व्यक्ति के द्वारा उस स्थान पर ऐसा अतिक्रमण किया गया है कि शव जलाने तक में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

हम आपको बता दें कि इस श्मशान घाट के स्थान पर एक कबाड़ी के दुकान संचालक ने इतना ज्यादा कबाड़ एकत्रित कर रख दिया है कि लोगों को अंतिम संस्कार जैसे कार्यक्रमों में भी बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ (Kawardha News) रहा है।

इसके साथ ही अत्यधिक कबाड़ एक स्थान पर एकत्रित होने के कारण कई तरह की बीमारी फैलने का भी खतरा बना हुआ है। इस मामले को लेकर जनपद पंचायत सीईओ से चर्चा की गई तो उन्होंने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन भी दे दिया है किंतु वर्तमान समय में भी यह कबाड़ नहीं हटाया गया (Kawardha News) है,

जिसके चलते आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना तो करना पड़ ही रहा है, इसके साथ ही कई बीमारियां फैलने का भी खतरा बना हुआ है। फिलहाल यह देखना है कि मुक्तिधाम के इस स्थान को अतिक्रमणकारियों से कब तक मुक्ति दिलाई जा सकती है।

Exit mobile version