Site icon Navpradesh

कवर्धा में धरना-प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में उतरे पूर्व सीएम डॉ. रमन

kawardha farmer get support of former cm dr raman singh, kawardha collectorate, former cm dr raman singh, navpradesh,

kawardha farmer get support of former cm dr raman singh

कवर्धा/नव प्रदेश। कवर्धा (kawardha farmer get support of former cm dr raman singh) कलेक्ट्रेट (kawardha collectorate) पर अपनी मांगों को लेकर विगत सात दिन से धरना-प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (former cm dr raman singh) भी उतर आए हैं।

मंगलवार को उन्होंने कवर्धा (kawardha farmer get support of former cm dr raman singh) में धरना दे रहे किसानों से मुलाकात कर अपना समर्थन दिया। इस दौरान उन्होंंने कहा कि छत्तीसगढ़ में लाखों किसानों को टोकन तो दे दिया गया, लेकिन उनके धान की खरीदी (paddy procurement) नहीं की गई। इसके चलते हजारों किसान अलग-अलग जगहों पर अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं।

एक तरफ नेशनल हाईवे जाम है तो वहीं कलेक्ट्रेट (kawardha collectorate) पर किसान जमे बैठे हुए हैं। डॉ. सिंह ने कहा कि अब तक न ही इन्हें कलेक्टर ने आकर पूछा और न ही किसी अन्य अधिकारी ने आकर इनकी इनकी सुध ली। बिरकोना में भी किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं।

खत्म हो चुका धान खरीदी का सिस्टम : डॉ. सिंह

·पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि धान खरीदी (paddy procurement) को लेकर छत्तीसगढ़ में जो सिस्टम बनाया गया था उसे खत्म कर दिया गया है। कबीरधाम जिले के विधायक व पावरफुल माने जाने वाले मंत्री मोहम्मद अकबर भी अब इन किसानों की सुध नहीं ले रहे हैं। डॉ. रमन सिंह (former cm dr raman singh) ने कहा उनके साथ ही पूरी भाजपा किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि भाजपा किसानों के मुद्दे को विधानसभा में भी पुरजोर तरीके से उठा रही है।

ये है किसानों की मांग

बता दें कि कवर्धा में किसान इस मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं कि जिस तरह केशकाल के टोकन कट चुके किसानों का धान खरीदी बंद होने के बावजूद भी खरीदा जा रहा है उसी तरह कबीरधाम जिले के भी टोकन कट चुके किसानोंं का धान खरीदा जाए।

Exit mobile version