Site icon Navpradesh

छत्तीसगढ़ से 2 ट्रक में भरकर ले जा रहे थे मवेशी, पुलिस ने तस्करों का किया ये हाल

kawardha cattle trafficking, trafficker arrested, navpradesh,

kawardha cattle trafficking

चिल्फी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पांच अंतरराज्यीय तस्करों को दबोचा

कवर्धा/नवप्रदेश। कवर्धा (kawardha cattle trafficking) से 2 ट्रक में भरकर मवेशी ले जा रहे तस्करों (trafficker arrested) को पुलिस ने मंगलवार को दबाेच लिया है।

कवर्धा (kawardha cattle trafficking) जिले की चिल्फी पुलिस (chilfi police) को ये बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में पांच अंतरराज्यीय मवेशी तस्करों को गिरफ्तार (trafficker arrested) कर ट्रक व मवेशियों को अपने कब्जे में ले लिया है। दोनों ट्रक में भरकर 48 मवेशियों को ले जाया जा रहा था।

kawardha cattle trafficking

छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे मार्ग 30 पर यह कार्रवाई की गई। एक दस चक्का ट्रक में 18 नग मवेशी और एक कंटेनर में 30 नग मवेशी कुल 48 नग मवेशियों को छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश की ओर अवैद्य रूप से ले जाया जा रहा था। लेकिन चिल्फी पुलिस (chilfi police) ने इस तस्करी को विफल कर दिया और पांच अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

दर्ज किया मामला

चिल्फी पुलिस ने आरोपी ट्रक चालकों पर पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उनके सहयोगियो को भी रिमांड पर लिया है।

ऐसे हुई कार्रवाई

चिल्फी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि उक्त वाहनो में अवैद्य रूप से मवेशियों की तस्करी की जा रही है। तिवारी ने इस जानकारी से पुलिस अधीक्षक डाॅ लाल उमेंद सिंह एव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बोड़ला अजित ओगरे को अवगत कराया। फिर इन्हीं के मार्गदर्शन में चिल्फी थाने के सामने घेराबंदी कर वाहनों की जांच की गई।

पुलिस को देख भागने लगे तस्कर

पुलिस को देख आरोपी बेरिकैड तोड़कर भागने लगे। लेकिन थाने के टीम द्वारा वाहनों का पीछा करते हुये रोककर चालाकों से पुछताछ की गई। संतोषजनक जवाब नही मिलने से मवेशियों की बिक्री रशीद व अन्य दस्तावेज न होने से वाहन क्रमांक- यूपी 22 टी 2817 व कंटेनर क्रंमाक-सीजी 04 डीएम 2218 में सवार पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

इनकी हुई गिरफ्तारी

Exit mobile version