Site icon Navpradesh

Kawad Accident Gwalior : श्रद्धा की राह पर मौत का पहरा…कांवड़ियों पर चढ़ी बेकाबू कार…4 की मौत…

Kawad Accident Gwalior

Kawad Accident Gwalior

ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे पर कांवड़ियों को रौंदती चली गई बेकाबू कार। चार की मौत, दो गंभीर – हादसे के पीछे टायर फटने की वजह सामने आई।

Kawad Accident Gwalior : आस्था की डोर थामे लौट रहे कांवड़ियों के जत्थे को मध्य प्रदेश के ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे पर एक बेकाबू कार ने मौत की नींद सुला दिया। मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात एक दर्दनाक हादसे में चार कांवड़ियों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा घाटीगांव थाना क्षेत्र में उस वक्त हुआ, जब सिमरिया गांव के पास चल रहे कांवड़ियों के दल को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार का टायर अचानक फट गया था, जिससे ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा। टक्कर के बाद कार हाईवे से फिसलती हुई एक गड्ढे में जा गिरी।

मारे गए चारों युवक एक ही परिवार से थे:

वकील बंजारा (40)

रमेश बंजारा (38)

दिनेश बंजारा (21)

छोटू बंजारा (18)

हादसे के समय हाईवे पर रोशनी की समुचित व्यवस्था नहीं थी, जो दुर्घटना के बाद राहत-बचाव कार्य में बाधा बना। राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस भीषण दुर्घटना(Kawad Accident Gwalior) पर शोक जताते हुए प्रत्येक मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

Exit mobile version