Site icon Navpradesh

Kavasi Comments On Brijmohan : कवासी बोले- खुद को डॉन समझने वाले बृजमोहन अब बिल्ली बन गए हैं

Kavasi Comments On Brijmohan :

Kavasi Comments On Brijmohan :

मोदी केबिनेट में नहीं लिए जाने पर कहा- विष्णुदेव सरकार उनको कहीं का नहीं छोड़ने वाली, ना विधायक बन पाएंगे, ना ही सांसद

रायपुर/नवप्रदेश। Kavasi Comments On Brijmohan : लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम भी आ गया और मोदी सरकार के मंत्रिमंडल का गठन भी कर लिया गया है। लेकिन छत्तीसगढ़ से लोकसभा चुनाव में रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करने वाले साय सरकार के वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को मोदी केबिनेट में नहीं लेने का गम उनसे ज्यादा कांग्रेस को है।

इसलिए पूर्व मंत्री शिव डहरिया के बाद आज पूर्व मंत्री और विधायक कवासी लखमा ने बेबाक बयान दिया। कवासी बोले- बृजमोहन खुद को डॉन समझते थे, अब बिल्ली बन गए हैं। उन्होंने आगे कहा- विष्णुदेव सरकार उनको कहीं का नहीं छोड़ने वाली, ना विधायक बन पाएंगे, ना ही सांसद।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में एतिहासिक जीत दर्ज कराने वाले बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल को केंद्रीय मंत्री मंडल में जगह न मिलने को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार हमलावर है। इससे पहले पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने भी बृजमोहन अग्रवाल पर तंज कसते हुए कहा था कि बृजमोहन अग्रवाल अपना भविष्य खुद तय करें। बीजेपी ने उनकी उपेक्षा की है। उनको उठाकर अलग में रख दिया है। उनको अब अपना भविष्य खुद ही तय करना है।

Exit mobile version