Katrina Kaif Pregnancy : बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया से इस वक्त सबसे बड़ी खुशखबरी सामने आई है। इंडस्ट्री का सबसे ड्रीमी कपल कहे जाने वाले कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने आखिरकार अपने फैंस को वह खबर दे दी, जिसका बेसब्री से इंतजार था। दोनों जल्द ही माता-पिता बनने जा रहे हैं। इस खूबसूरत सफर का ऐलान कपल ने खुद सोशल मीडिया पर एक खास अंदाज में किया।
सामने आए पोस्ट में कैटरीना कैफ का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। सफेद आउटफिट में वह बेहद प्यारी लग रही हैं, जबकि विक्की कौशल उन्हें थामे खड़े दिखाई दे रहे हैं। यह ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर बेहद सादगी और प्यार से भरी है, जो देखते ही दिल छू लेती है।
कैप्शन में छलकी खुशी
दोनों ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा – “हम gratitude और love से भरे हुए हैं और अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत करने के लिए उत्साहित हैं।” इस इमोशनल पोस्ट ने फैंस को पलभर में खुशियों से भर दिया।
महीनों से चल रही थी चर्चा
पिछले कई हफ्तों से सोशल मीडिया पर कपल (Katrina Kaif Pregnancy) की प्रेग्नेंसी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। फैंस की निगाहें लगातार उनकी लेटेस्ट तस्वीरों और वीडियोज़ पर टिकी रहती थीं। अब जब दोनों ने ऑफिशियल ऐलान कर दिया है, तो कहा जा सकता है कि इंतजार खत्म हो गया है और जश्न की शुरुआत हो गई है।
रिश्ते की खूबसूरत यात्रा
कैटरीना और विक्की (Katrina Kaif Pregnancy) की कहानी 2019 से सुर्खियों में आने लगी थी। एक चैट शो में जब विक्की ने मजाक-मजाक में कैटरीना को प्रपोज किया था, तब से दोनों के रिश्ते को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया था। इसके बाद दोनों को कई बार निजी पार्टियों और फैमिली फंक्शन्स में एक-दूसरे के साथ देखा गया।
शाही शादी और अब नई शुरुआत
9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के फोर्ट बरवाड़ा में दोनों ने सात फेरे लिए थे। प्राइवेट और ड्रीमी शादी ने उस वक्त हर किसी का दिल जीत लिया था। अब शादी के लगभग चार साल बाद कपल अपनी जिंदगी के नए रोल में कदम रखने जा रहा है।
फैंस और करीबी दोस्तों ने इस खबर पर ढेरों शुभकामनाएं भेजनी शुरू कर दी हैं। सोशल मीडिया पर #KatrinaKaif और #VickyKaushal ट्रेंड करने लगे हैं और हर कोई इनकी इस खुशी में शामिल होना चाहता है।