Site icon Navpradesh

BIG BREAKING: कटघोरा में जिनका हो चुका रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट, उनकी…

katghora, south corean company, rapid antibody test kit, antibody test, navpradesh,

katghora antibody test

रायपुर/कोरबा/ नवप्रदेश। कटघोरा (katghora) में अब दक्षिण कोरियाई कंपनी (south corean company) से खरीदी गई रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट (rapid antibody test kit) से यहां के लोगों के एंटीबॉडी टेस्ट कराए जा रहे हैं। इनमें अधिकतर वे लोग हैं जिनका रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट (antibody test) पहले चीनी किट से हो चुका है।

कोरबा सीएमएचओ बीबी बोर्डे व राज्य कोविड 19 कमांड सेंटर के मीडिया इंचार्ज डॉ. अखिलेश त्रिपाठी ने नवप्रदेश को बताया कि कटघोरा (katghora) में जिन लोगों के एंटीबॉडी टेस्ट (antibody test) पहले चीनी किट से हुए हैं उनकेे भी टेस्ट दक्षिण कोरियाई (south corean company) कंपनी से खरीदी किट (rapid antibody test kit) से दोबारा होंगे। वहीं कटघोरा के बीएमओ डॉ. रुद्रपाल सिंह ने बताया कि पहले भेजी गई चीनी किट से कटघोरा में 1132 लोगों के टेस्ट कराए जा चुके थे।

बुधवार तक दक्षिण कोरियाई किट से 269 के हो चुके होंगे टेस्ट


लेकिन अब आईसीएमआर द्वारा चीनी रैपिड टेस्ट किट से जांच पर रोक लगाए जाने के बाद इनमें से ही 147 लोगों के टेस्ट इस किट से दोबारा किए गए हैं। पुराने में से ही आज बुधवार को और 100 लोगों के टेस्ट नई किट से हो जाएंगे। यानी पुराने 1132 लोगों में से बुधवार तक 247 लोगों के टेस्ट दक्षिण कोरियाई किट से हो चुके होंगे। बीएमओ ने बताया कि एम्स से स्वस्थ होकर घर आ चुके 22 लोगों के भी टेस्ट इन किट से किए गए हैं। पहले इनकी रिपोर्ट आरटीपीसीआर से पॉजिटिव आई थी। यानी इस तरह नई किट से बुधवार तक की स्थिति में कटघोरा में 269 लोगों के टेस्ट हो चुके होंगे।

829 द. कोरियाई रैपिड टेस्ट किट मिली है कोरबा को


बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से कुल 4800 चीनी रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट राज्य सरकार को भेजी गई थी। इनमें से 2000 टेस्ट किट कोरबा जिले को दी गई थी। स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक सिंह के नेतृत्व में बीते दिनों पहुंची स्वास्थ्य विभाग के शीर्ष अधिकारियों की टीम द्वारा ये किट कोरबा जिला प्रशासन को सौंपी गई थी। लेकिन आईसीएमआर ने इन किट से जांच पर रोक लगा दी है। वहीं दक्षिण कोरियाई कंपनी की 829 किट कोरबा जिले को मिली है। हालांकि बीएमओ रुद्रपाल सिंह के मुताबिक, कटघोरा को अभी सिर्फ दक्षिण कोरियाई कंपनी की सिर्फ 300 रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट ही मिली हैं।

कल तक पहुंच जाएंगी और 50 हजार रैपिड टेस्ट किट


सीजीएमएससीएल के सूत्रों के मुताबिक दक्षिण कोरियाई कंपनी को ऑर्डर की गई 75 हजार रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट में से पहले 25 हजार मिल चुकी है अब बची 50 हजार किट भी रविवार की रात को या सोमवार की सुबह तक रायपुर पहुंच जाएंगी।

Exit mobile version