कोरबा/नवप्रदेश। Katghora Not District : कटघोरा को जिला बनाने की मांग कर रहे लोगों को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा । भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि, कटघोरा को जिला बनाने की मांग की पूरी नहीं हो पाएगी।
ट्रांसपोर्ट नगर के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण को लेकर सचिव स्तर पर अधिकारियों की कमेटी गठित की जाएगी। जांच के बाद ट्रांसपोर्ट नगर स्थल के बारे में निर्णय लिया जाएगा। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरबा के पालीताना क्षेत्र में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शुक्रवार को पहुंचे थे, जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। मुख्यमंत्री इस बैठक के बाद उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत भी की।
नक्सलवाद पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि पिछले साल (Katghora Not District) सबसे कम घटना हुई, सबसे कम जवान हताहत हुए, सबसे कम आम नागरिक प्रभावित हुए। गौठान मवेशियों के डे केयर के रूप में उपयोगी साबित हो रहा है। विभिन्न आजीविका गतिविधियां भी गौठानों में संचालित हो रही हैं। यहां ग्रामीणों को रोजगार मिल रहा है। फसल सुरक्षा, रोड एक्सीडेंट की घटनाएं कम करने और ग्रामीण अंचल में बेहतर आजीविका सुनिश्चित करने के लिए गौठान बनाए गए हैं। महिलाएं गौठानों में बिजली उत्पादन भी करेंगी।
हाथी मानव द्वंद्व पर लिया संज्ञान
जिले में हाथी की समस्या पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हाथी मानव द्वंद्व नहीं होना चाहिए। नरवा कार्यक्रम इस द्वंद्व को कम करने बेहतर साबित हो रहा है। 13 हजार नालों का ट्रीटमेंट किया जा चुका है। कटघोरा को ज़िला बनाने की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा- अभी नहीं। कोरबा जिले के 117 मसाहती गांवों के सर्वे करने के कलेक्टर को दिए निर्देश। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि धान संग्रहण केंद्र 1900 से बढ़कर 2500 हो गया है, जिससे किसानों को दूर नहीं जाना पड़ रहा है।
दूरस्थ अंचलों में भी अंग्रेजी माध्यम की बेहतर शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कृति के संवर्धन की दिशा में कार्य करते हुए हम आगे बढ़ रहे हैं। आदिवासी संस्कृति और परम्पराओं को बचाना है, संस्कृति संरक्षण के लिए 25 देवगुड़ी के निर्माण की घोषणा कल की गई। ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि सचिव स्तर पर अधिकारियों की टीम गठित कर, जांच के पश्चात ट्रांसपोर्ट नगर स्थल के बारे में निर्णय लिया जाएगा।
आदिवासी से अवैध वसूली पर होगी कार्यवाही
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि औद्योगिक जिला होने के बावजूद भी बहुत सी विसंगतियां हैं। आम जनता के जीवन की बेहतरी के लिए बेहतर प्रयास करने की आवश्यकता है। महुआ शराब बनाने वाले आदिवासी से अवैध वसूली पर होगी कार्यवाही। शिकायत मिलने पर तत्काल संज्ञान लेते हुए आबकारी विभाग के अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश।
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में 10 स्वामी आत्मानंद स्कूल संचालित हैं। डीईओ ने बताया कि 800 स्कूलों को मरम्मत के लिए चिन्हांकित किये गए हैं, अगले शिक्षण सत्र के पहले ही मरम्मत कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। धान उठाव के संबंध में जिला खाद्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि धान की खरीदी की जा चुकी है। जिले में 98% डीओ कट चुका है और 86% धान का उठाव कर लिया गया है।
जिले में राजीव युवा मितान क्लब के गठन एवं प्रशिक्षण (Katghora Not District) के संबंध में शासन के उद्देश्य के अनुरूप क्लब के सदस्यों को जनता के बीच जाकर शासकीय योजनाओं का बेहतर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश।