रायपुर/नवप्रदेश। कटघोरा (katghora) में अब एक्टिव कोरोना पॉजिटिव (corona positive) की संख्या घटकर 12 हो गई है। अब यही छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा है। एम्स रायपुर से शुक्रवार को कटघोरा के एक मरीज की छुट्टी हो गई।
अब एम्स रायपुर (aiims raipur) में कु 12 मरीजों का इलाज चल रहा है। छत्तीसगढ़ में अब तक के मामलों की बात करें तो 36 लोगों केे सैंपल कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए जा चुके हैं। इनमें से शुक्रवार 17 अप्रैल तक की स्थित में 24 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब 12 का ही इलाज चल रहा है। ये सभी कटघोरा (katghora) के हैं। एम्स रायपुर (aiims raipur) से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सभी 12 लोगों की हालत स्थिर बनी हुई है।
एम्स द्वारा शुक्रवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कोरबा स्थित कटघोरा की एक और महिला रोगी का लगातार दूसरा टेस्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई है। शेष सभी 12 रोगियों की हालत स्थिर बनी हुई है। इन सभी का आईसीएमआर के प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज किया जा रहा है। बता दें कि गुरुवार को एम्स से 6 मरीज के डिस्चार्ज के बाद मरीजों का आंकड़ा घटकर 10 हो गया था, लेकिन गुरुवार की देर रात तीन मरीज आने से यह आंकड़ा फिर 13 हाे गया । जबकि शकुवार को एक मरीज के डिस्चार्ज होने से अब कटघोरा (katghora) के पॉजिटिव केस की संख्या 12 रह गई है। यही राज्य के कुल कोरोना पॉजिटिव केस का आंकड़ा है।
कोरबा जिले के आंकड़े
अब तक संक्रमित – 28
कटघोरा के – 27
कोरबा शहर का- 1
कुल- 28
अब तक ठीक हुए – 16
कटघोरा के- 15
कोरबा शहर का-1
बचे पॉजिटिव केस- 12 सभी कटघोरा के
प्रदेश के अन्य जिलों से 8 मरीज, सभी डिस्चार्ज
रायपुर के – 5
राजनांदगांव का- 1
भिलाई- 1
बिलासपुर- 1