भोपाल/नवप्रदेश। करवाचौथ (karwa chauth) को लेकर मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री कुसुम मेहदले (kusum mehdale) ने ट्वीट कर नई बहस छेड़ दी है। मेहदले ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके शादीशुदा महिलाओं (married women) द्वारा अपने पतियों के लिए व्रत्त (fast) रखने की परंपरा पर सवाल उठाए हैं।
हिंदुस्तान में हिन्दू महिलाये बहुत सारे ब्रत पति या पुत्र की आयु की सुरक्षा या आयु बढ़ाने के लिए करती हैं।क्या ये इतने कमजोर या असुरक्षित हैं।
— kusum singh mahdele (मोदी का परिवार) (@ikusummahdele) October 17, 2019
करवा चौथ पर तलाक की अर्जी, जज ने पति से कहा- पहले पत्नी को कराओ शाॅपिंग…
अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली भाजपा नेत्री (bjp leader) मेहदले ने कहा कि कि क्या पुरुष (men) इतने कमजोर और असुरक्षित हैं जो इनके लिए महिलाएं व्रत रखती हैं।पूर्व मंत्री (kushum mehdale) ने अपने पहले ट्वीट में लिखा है- ‘हिंदुस्तान में हिन्दू महिलाएं बहुत सारे व्रत पति या पुत्र की आयु की सुरक्षा या आयु बढ़ाने के लिए करती हैं। क्या ये इतने कमजोर या असुरक्षित हैं।’
सारे ब्रत जैसे करवा चौथ तीजा हरछठ सन्तान साते भाई दोज बैठकी(नवदुर्गा) आदि आदि कोई पति या भाई अपनी पत्नी के लिये नही करते
— kusum singh mahdele (मोदी का परिवार) (@ikusummahdele) October 17, 2019
उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा है- ‘सारे व्रत जैसे करवा चौथ (karwa chauth) , तीजा, हरछठ, सन्तान साते, भाई दोज, बैठकी (नवरात्र) आदि-आदि कोई पति या भाई अपनी पत्नी के लिये नहीं करते। ‘ तीसरे व अंतिम ट्वीट में मेहदले ने लिखा- ‘सारे व्रत (fast) पुरषों (men) की सलामती के लिए हैं।
सारे ब्रत जैसे करवा चौथ तीजा हरछठ सन्तान साते भाई दोज बैठकी(नवदुर्गा) आदि आदि कोई पति या भाई अपनी पत्नी के लिये नही करते
— kusum singh mahdele (मोदी का परिवार) (@ikusummahdele) October 17, 2019
करवा चौथ पर तलाक की अर्जी, जज ने पति से कहा- पहले पत्नी को कराओ शाॅपिंग…