Site icon Navpradesh

Karnataka Election Dates 2023 : कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 10 मई को वोटिंग, 13 मई को आएंगे नतीजे

बेंगलुरु/ नवप्रदेश। भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है और राज्य में एक चरण में वोट डाले जाएंगे. सभी 224 सीटों पर 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतों की गणना होगी। चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है.

कर्नाटक के चुनावी बिगुल का काउंटडाउन शुरू हो गया है। चुनाव आयोग ने आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। कर्नाटक की 224 सीटों पर एक चरण में विधानसभा चुनाव होगा।

राज्य में 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजे आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि राज्य में 9.17 लाख नए वोटर्स हैं जो पहली बार मतदान करेंगे। 1 अप्रैल को जिनकी उम्र 18 साल हो रही है, वे भी वोट कर सकेंगे।

224 ऐसे बूथ बनाए गए हैं, जिनमें यूथ कर्मचारी तैनात रहेंगे और 100 बूथों पर दिव्यांग कर्मचारी तैनात रहेंगे। बता दें कि कर्नाटक में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। कांग्रेस इस बार सत्ता में वापसी के लिए पूरी दमखम के साथ जुटी है।

’80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और दिव्यांगों के लिए घर से मतदान’

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव करवाना हमारी प्राथमिकता है। 224 विधानसभा सीटें हैं, राज्य में करीब 17 हजार वोटर्स ऐसे हैं जिनकी उम्र 100 साल के पार जा चुकी है। कर्नाटक में 5.22 करोड़ कुल मतदाता हैं। उन्होंने कहा, आयोग का अच्छा फैसला ये है कि 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और दिव्यांगों के लिए घर से मतदान (Vote From Home) की सुविधा शुरू की गई है।

Exit mobile version