Site icon Navpradesh

Karnataka Election : स्टार प्रचारक के सूची में CM भूपेश बघेल का नाम शामिल…BJP के लिस्ट में छत्तीसगढ़ नेता को नहीं मिली कोई जगह…?

Charges of ministers changed

Charges of ministers changed

रायपुर/नवप्रदेश। Karnataka Election : बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। बीजेपी की की लिस्ट में जहां छत्तीसगढ़ से कोई भी नेता शामिल नहीं है। वहीं कांग्रेस द्वारा जारी की गई लिस्ट में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम शामिल है।

जारी हुई इस सूची में केंद्रीय और राज्य के नेताओं समेत 40 लोगों को जगह दी गई है। बीजेपी की सूची में जहां पहला नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है तो वहीं कांग्रेस सूची में सबसे पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम है।

इस लिस्ट में कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान (Karnataka Election) से सचिन पायलट को जगह नहीं दी गई है। वहीं लोकसभा सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी को भी इस लिस्ट में जगह मिली है। लिस्ट में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी का नाम शामिल है।

ये दिग्गज नेता होंगे कांग्रेस के स्टार प्रचारक

पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके. शिवकुमार, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, केसी वेणुगोपाल, प्रदेश चुनाव प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, जयराम रमेश, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू,केरल से सांसद शशि थरूर, राज बब्बर, कन्हैया कुमार समेत 40 नेताओं को जगह दी गई है।

बीजेपी की लिस्ट में शामिल है ये नाम

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,‌ बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्रियों में अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, मनसुख मंडाविया और प्रह्लाद जोशी शामिल हैं।

आदित्यनाथ के अलावा मध्य प्रदेश और असम के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Karnataka Election) और हिमंत विश्व शर्मा और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को शामिल किया गया है।मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, कर्नाटक बीजेपी के नेता बीएस येदियुरप्पा, पूर्व मुख्यमंत्री डी वी सदानंद गौड़ा, कर्नाटक के कुछ मंत्री और राज्य के पार्टी नेता भी सूची में शामिल हैं।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version