बेंगलुरू। कर्नाटक में चल रहे सियासी घमासान के बीच कल जेडीएस और कांग्रेस के 13 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया जिससे कर्नाटक सरकार में हड़कंप मच गया। इसी के चलते कर्नाटक में अब संकट के बादल फिर फटने की संभावना है क्योंकि मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कुछ और विधायकों की इस्तीफा देने की बात चल रही है जिससे राज्य सरकार का संकट और गहरा सकता है। कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी इस समय सरकार बचाने के लिए पुरजोर मेहनत कर रहे हैं। कर्नाटक विधानसभा का मानसून सत्र 12 जुलाई से प्रारंभ होना है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने इस्तीफे दिए विधायकों से अपील की है कि वे अपना इस्तीफा वापस लेने की अपील की है।