मुंबई। करिश्मा कपूर (karishma kapoor) को एक ऐसी अभिनेत्री (Actress) के तौर पर शुमार किया जाता है जिन्होंने अभिनेत्रियों को फिल्मों में परंपरागत रूप (Traditional form in movies) से पेश किये जाने के तरीके को बदलकर अपने बिंदास अभिनय से बॉलीवुड में दर्शको के बीच अपनी खास पहचान बनायी।
25 जून 1974 को मुंबई में जन्मी करिश्मा कपूर (karishma kapoor) को अभिनय की कला विरासत में मिली। उनके पिता रणधीर कपूर अभिनेता जबकि मां बबीता जानी मानी फिल्म अभिनेत्री थीं। करिश्मा ने बतौर अभिनेत्री अपने सिने करियर की शुरूआत वर्ष 1991 में प्रदर्शित फिल्म .प्रेम कैदी. से की।
युवा प्रेम कथा पर बनी इस फिल्म में उनके नायक की भूमिका हरीश ने निभायी। फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुयी साथ ही करिश्मा कपूर (karishma kapoor) के अभिनय को भी सराहा गया।
फिल्म प्रेम कैदी की सफलता के बाद करिश्मा कपूर (karishma kapoor) ने पुलिस ऑफिसर. जिगर अनाड़ी. अंदाज अपना अपना. दुलारा जैसी सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया। इन फिल्मों को दर्शकों ने पसंद तो किया लेकिन कामयाबी का श्रेय बजाये उनके फिल्म अभिनेताओं को अधिक दिया गया।